प्रकाश सिंह बादल विधानसभा से नहीं लेंगे पेंशन
BREAKING
हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम

प्रकाश सिंह बादल विधानसभा से नहीं लेंगे पेंशन

प्रकाश सिंह बादल विधानसभा से नहीं लेंगे पेंशन

प्रकाश सिंह बादल विधानसभा से नहीं लेंगे पेंशन

चंडीगढ़, 17 मार्च। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बतौर विधायक मिल रही पेंशन लेने से इनकार कर दिया है। बादल ने कहा है कि पंजाब सरकार तथा स्पीकर को इस संबंध आग्रह करते हुए कहा है कि वह जल्द ही लिखित आग्रह करेंगे।
पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पेंशन को लेकर लंबे समय से चर्चा चलती रही है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय को भी कई बार स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी है। अब प्रकाश सिंह बादल लंबी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए हैं। जिसके चलते उन्हें पूर्व विधायक के नाते पेंशन मिलेगी। 
शिरोमणि अकाली दल ने बृस्पतिवार को प्रकाश सिंह बादल की तरफ से ट्वीट करके कहा कि उन्हें बतौर पूर्व विधायक मिलने वाली पेंशन न दी जाए। बादल ने कहा है कि उन्हें मिलने वाली पेंशन को जनहित के कार्यों पर खर्च किया जाए। प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि वह विधानसभा स्पीकर को इस संबंध में लिखित आवेदन जल्द भेज देंगे।