हरियाणा में शूटर सरबजोत सिंह ने सरकारी नौकरी ठुकराई; सरकार ने खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर का पद किया ऑफर, ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट
Paris Olympic Bronze Medalist Sarabjot Singh Not Accept Govt Job Offer
Sarabjot Singh Bronze Medalist: पेरिस ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट शूटर सरबजोत सिंह ने सरकारी नौकरी ठुकरा दी है। अंबाला के रहने वाले सरबजोत को हरियाणा सरकार ने खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर का पद ऑफर किया था। लेकिन वह यह पद ग्रहण कर सरकारी नौकरी नहीं पाना चाहते।
सरबजोत सिंह का कहना है कि "नौकरी अच्छी है और बात नौकरी स्वीकार करने की नहीं है, लेकिन मैं अभी इसे नहीं करूंगा। मैं पहले अपनी शूटिंग पर काम करना चाहता हूं। मेरा परिवार भी मुझे अच्छी नौकरी करने के लिए कह रहा है, लेकिन मैं अभी शूटिंग करना चाहता हूं। सरबजोत ने कहा कि, मैं अपने द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के खिलाफ नहीं जाना चाहता, इसलिए मैं अभी नौकरी नहीं कर सकता।''
मनु भाकर के साथ जीता था ब्रॉन्ज मेडल
पेरिस ओलंपिक में सरबजोत सिंह ने भारत को दूसरा मेडल दिलाने में अपनी भूमिका निभाई थी। सरबजोत ने मनु भाकर के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम शूटिंग स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं इस जीत के बाद मनु भाकर ने एक और नया इतिहास रच दिया। मनु भाकर स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले अबतक कोई भी भारतीय ऐसा कारनामा ओलंपिक में नहीं कर पाया था।