Parineeti Chopra and Raghav Chadha's Wedding Venue Udaipur Look Fabulous No Phone Allow

परिणीति-राघव की शादी, डेस्टिनेशन उदयपुर की तस्वीरें की आयी सामने, मेहमानों के लिए रहेंगे ये Strict Rules

Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding Venue

Parineeti Chopra and Raghav Chadha's Wedding Venue Udaipur Look Fabulous No Phone Allow

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: आप सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा दिल्ली से राजस्थान के उदयपुर पहुंच चुके है। बताया जा रहा है कि यह जोड़ा 24 सितम्बर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंध जाएगा। सोशल मीडिया पर, शुक्रवार को दिल्ली से उदयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे जोड़े की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। परिणीति क्रीम शॉल के साथ लाल जंपसूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस के साथ अपना लुक पूरा किया। वहीं राघव ने ब्लैक स्वेटर और ब्लू डेनिम चुना।

fallback

शादी की तैयारियां में जगमगाया द ताज लेक पैलेस और द लीला पैलेस
यह जोड़ा 24 सितंबर को शादी करेगा लेकिन उत्सव शुरू हो गया है और कैसे। यह जोड़ा राजस्थान के उदयपुर में शादी करेगा और आज कार्यक्रम स्थल पर आने की उम्मीद है। उदयपुर हवाई अड्डे को जोड़े और उनके परिवारों के भव्य स्वागत के लिए सजाया गया है। इसके अलावा, विवाह स्थल पूरी तरह से जगमगा रहा है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में द ताज लेक पैलेस और द लीला पैलेस में होंगी। यहां कार्यक्रम स्थल के शानदार रात के दृश्य की कुछ तस्वीरें हैं - सभी रोशनी से जगमगा रहे हैं।

Parineeti Chopra And Raghav Chadha's Wedding Venue All Lit Up. See Night View

Latest and Breaking News on NDTV

एयरपोर्ट में दिखा कूल लुक
उदयपुर एयरपोर्ट से परिणीति और राघव चड्ढा का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों कूल लुक में नजर आ रहे हैं। राघव ने नेवी ब्लू कलर की स्वेट शर्ट पहनी है तो वहीं परिणीति मरून कलर के जंपसूट में नजर आ रही हैं। राघव और परिणीति के साथ ही उनके परिवार के लोग भी उदयपुर पहुंच चुके हैं। 

fallback

कल से शुरू होंगी रस्में
मिली जानकारी के अनुसार, राघव और परिणीति की शादी की रस्में 23 सितंबर से शुरू होंगी। रस्मों की शुरुआत चूड़ा सेरेमनी के साथ होगी, सुबह 10 बजे परिणीति को चूड़ा पहनाया जाएगा। दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक मेहमानों के लिए लंच का इंतजाम किया गया है। इसके बाद शाम 7 बजे गेस्ट के लिए 90s थीम पर बेस्ड एक पार्टी होस्ट की जाएगी।

ये होटल लीला पैलेस का सबसे महंगा सुइट है। यहां परिणीति की चूड़ा रस्म होगी। इसका किराया 10 लाख रुपए बताया जा रहा है।

24 सितंबर को शादी
24 सितंबर को राघव और परीणीति फेरे लेंगे, सबसे पहले दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी की जाएगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे राघव बारात लेकर रवाना होंगे. दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच में वरमाला और फेरे होंगे। शाम 6 बजे के बाद परिणीति की बिदाई होगी। इसके बाद मेहमानों के लिए एक छोटा सा रिसेप्शन रखा गया है।

Latest and Breaking News on NDTV

होटल में एंट्री करते ही मोबाइल कैमरे पर लगेगा ब्लू कलर का टेप
होटल सूत्रों के अनुसार इस शाही शादी की तैयारियों के साथ इवेंट के फोटो और वीडियो बाहर नहीं जाएं, इसके लिए खास तैयारी की गई है। होटल में एंट्री करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वे शादी-समारोह में किसी तरह की वीडियो-फोटो न खींच सकें। इस ब्लू टेप की खास बात ये है कि मोबाइल कैमरे पर एक बार ब्लू टेप लगने के बाद अगर उसे कोई हटाता है तो टेप पर एक एरो का सिंबल नजर आएगा। इससे सिक्योरिटी द्वारा चैक करने पर ये पता लग सकेगा कि कैमरा यूज करने के लिए टेप को हटाया गया है। ये बंदिश विशेष रूप से होटल स्टाफ के साथ-साथ टेंट, डेकोरेशन, साउंड सिस्टम, खाना बनाने वाले शेफ आदि पर लागू होगी। बताया जा रहा है कि तीन दिन तक इन होटल के स्टाफ समेत अन्य कर्मचारी बाहर भी नहीं जा पाएंगे।

होटल तक पहुंचने के लिए इन जेटी पर भी गार्ड को तैनात किया गया है। इसके अलावा झील में भी गार्ड तैनात रहेंगे।