PM Modi की 'परीक्षा पे चर्चा' यहां LIVE; बोर्ड स्टूडेंट्स से बोले- आप लोग मेरी ही परीक्षा लेना चाहते होगे, सवालों का सिलसिला जारी
Pariksha Pe Charcha 2024 Live PM Modi Interacts With Students
Pariksha Pe Charcha 2024 Live: हर साल की तरह इस साल भी 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षार्थियों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 'परीक्षा पे चर्चा' के ये सातवां एडिशन आयजित किया गया है। परीक्षा पे चर्चा के इस कार्यक्रम में देशभर के अलग-अलग राज्यों और स्कूलों के बोर्ड स्टूडेंट्स (परीक्षार्थी) शामिल हुए हैं और नानाप्रकार के सवालों के साथ पीएम मोदी से रूबरू हो रहे हैं। पीएम मोदी परीक्षार्थियों के सवालों का जवाब दे रहे हैं।
परीक्षा पे चर्चा का मुख्य उद्देश्य क्या है?
परीक्षा पे चर्चा का मुख्य उद्देश्य है परीक्षार्थियों के तनाव को कम करना, उनमें आत्म विश्वास जगाना और परीक्षा के लिए उन्हें सहज बनाना। पीएम मोदी परीक्षार्थियों को यह बताते हैं कि वह कैसे वह बिना घबराए सहज तरीके से परीक्षाओं में बैठें और आगे बढ़कर सफलता प्राप्त करें। पीएम मोदी का मानना है कि, परीक्षा को लेकर तनिक भी तनाव नहीं लेना चाहिए। क्योंकि दिमाग पर लोड जितना कम होगा हम उतना ही अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। साथ ही हमें खुद पर अटल विश्वास बनाए रखना है।