PM मोदी की परीक्षा पे चर्चा LIVE देखें; बोर्ड परीक्षार्थियों से बोले- आप तो मेरी परीक्षा ले रहे हैं...
Pariksha Pe Charcha 2023 With PM Modi
Pariksha Pe Charcha 2023 With PM Modi: हर साल की तरह इस साल भी 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षार्थियों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कर रहे हैं। परीक्षा पे चर्चा का मुख्य उद्देश्य है परीक्षार्थियों के तनाव को कम करना, उनमें विश्वास जगाना और उन्हें इसके लिए सहज बनाना।
बतादें कि, परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी देश के अलग राज्यों के परीक्षार्थियों के साथ रूबरू होते हैं और उनके तमाम सवालों का जवाब देते हैं। पीएम मोदी परीक्षार्थियों को यह बताते हैं कि वह कैसे सहज तरीके से परीक्षाओं में बैठें और आगे बढ़ें।
पीएम मोदी का मानना है कि, परीक्षा को लेकर तनिक भी तनाव नहीं लेना चाहिए। क्योंकि दिमाग पर लोड जितना कम होगा हम उतना ही अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। साथ ही हमें खुद पर अटल विश्वास बनाए रखना है।
जीवन में कई तरह की परीक्षाएं आती हैं
पीएम मोदी का कहना है कि, विधार्थी जीवन के अलावा भी जीवन में कई तरह की परीक्षाएं आती हैं। क्योंकि परीक्षाएं तो जीवन का एक अहम हिस्सा हैं। हमारे जीवन की विकास यात्रा में परीक्षाएं एक पड़ाव के रूप में हैं। इसलिए अगर हम इनकी कसौटी पर बिना घबराए आंनदपूर्वक उतरें तो ये परीक्षाएं हमारे लिए एक प्रकार से उत्सव का काम करेंगी। हम आसानी से हर परीक्षा को पार कर जाएंगे।
यह पढ़ें- पानी की नहीं पैसों की बारिश, मची लूट, VIDEO; ऊपर से गिर रहे नोट पर नोट, यह नजारा बेहद अजब है