Live: मुझे घबराहट से गुजरना होगा... परीक्षा पे चर्चा 2022 में PM Modi ऐसा क्यों बोले? देखें
Pariksha Pe Charcha 2022 with PM Modi
Pariksha Pe Charcha 2022 with PM Modi : कोरोना के कहर से राहत के बाद अब देश में स्कूल-कॉलेज भी खुल चुके हैं और इस समय 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षाएं भी हो रही हैं| इधर, परीक्षाओं की इस कड़ी में स्टूडेंट्स तनाव से कैसे उभरें, इसे लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा 2022 प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स से रूबरू हो रहे हैं| इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स के तरह-तरह के कई सवाल पीएम मोदी के सामने हैं जिसका वह जवाब दे रहे हैं| पीएम मोदी स्टूडेंट्स को बता रहे हैं कि वह कैसे सहज तरीके से परीक्षाओं में बैठें और आगे बढ़ें|
स्टूडेंट्स के सवाल सुन पीएम मोदी ने कही पैनिक से गुजरने की बात...
परीक्षा पे चर्चा 2022 प्रोग्राम में जब स्टूडेंट्स ने पीएम मोदी के सामने सवालों की झड़ी लगाई तो पीएम मोदी कहने लगे कि लगता है कि मैं जहां स्टूडेंट्स को पैनिक से निकालने आया हूं, कहीं मुझे खुद न पैनिक से गुजरना पड़े| दरअसल, पीएम मोदी यह बात हंसी-मजाक में कह रहे थे| फिलहाल, पीएम मोदी ने स्टूडेंस्ट से कहा कि परीक्षाओं को त्योहारों माफिक लीजिये| जब हम परीक्षाओं का त्योहार बना लेंगे तो हम आनंद के साथ उसमें कई रंग भरते हुए आसानी से परीक्षा दे पाएंगे|
वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर टेंशन में नहीं आना चाहिए| परीक्षाएं तो जीवन का हिस्सा हैं| हमारे जीवन की विकास यात्रा में परीक्षाएं एक पड़ाव के रूप में हैं| इसलिए इस पड़ाव को सहजता स्वीकारिये और आगे बढ़ते जाईये| पीएम मोदी ने आगे कहा कि परीक्षाओं को लेकर दिमाग पर लोड लेने से कुछ नहीं होगा| हम जितना खुद को फ्री रखेंगे उतना अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे| इसके अलावा पीएम मोदी ने एक खास बात स्टूडेंस्ट को और सिखाई वो यह है कि हमें यह नहीं देखना चाहिए कि कौन क्या कर रहा है और कैसे कर रहा है| पीएम मोदी ने कहा कि इसे छोड़िये| हमें सिर्फ अपने किये कराये पर विश्वास रखना है| हमने जो किया है उसमें विश्वास जगाये रखना है|