सौतेली मां के चक्कर में हैवान बना पिता, 500 रुपये की चोरी के आरोप में 10 साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला

सौतेली मां के चक्कर में हैवान बना पिता, 500 रुपये की चोरी के आरोप में 10 साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला

parents beat their son to death

parents beat their son to death

parents beat their son to death: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कमिश्नरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव में एक पिता ने मार-मार के अपने 10 साल के बेटे की जान ले ली. पिता ने पीट-पीट कर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या की वजह है शक. पिता को शक था कि बेटे ने उसके 500 रुपये चुराए हैं. इसी शक के आधार पर पिता ने बेल्ट और रसोई के बेलन से बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हैरान करन वाली घटना मोदीनगर के कस्बा भोजपुर थाने के त्योडी गांव की है.

हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बेलन भी बरामद किया है और पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बच्चे की मौत पर पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

₹500 की चोरी के शक में ले ली जान

जानकारी के मुताबिक, आरोपी नौशाद ने अपने 10 साल के बेटे आहद पर ₹500 चुराने का आरोप लगाया. ₹500 की चोरी करने को लेकर नाराज आरोपी पिता नौशाद ने अपने बेटे आहद को पहले जमकर बेल्ट से बुरी तरह पीटा और जब उससे भी उसका मन नहीं भरा तो घर के अंदर गया और रसोई से बेलन ले आया और फिर बेलन से उसके सर पर ताबड़तोड़ कई वार किये. बताया जा रहा है की आहद की 30 मिनट तक उसके पिता ने बेरहमी से पिटाई की. इस बीच जब उसके दादा-दादी आहद को बचाने के लिए चिल्ला रहे थे तो पिटाई से आहद बेहोश हो गया.

पहली पत्नी से था बेटा

बेटे को बुरी तरह से पीटकर आरोपी पिता उसे वैसे ही छोड़कर घर से चला गया. बेटे को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आहद नौशाद की पहली पत्नी से था जो उनके साथ रहता था. नौशाद की पहली पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी जिसके जाने के बाद नौशाद ने अपनी दूसरी शादी कर ली थी. दूसरी पत्नी से नौशाद के एक बेटी है. दूसरी पत्नी और नौशाद के बीचparents beat their son to death अक्सर आहद को लेकर झगड़ा होता रहता था.

आरोपी पिता अब भी फरार

घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचे एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने अपनी जांच के बाद इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है, जबकि हत्या करने वाला पिता अभी फरार है. पुलिस हत्या के मामले में अलग-अलग पहलुओं पर अपनी जांच कर रही है. पुलिस की जांच पूरी होने और आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद ही मासूम आहद के साथ पिता ने इतनी बेरहमी से मारपीट क्या केवल ₹500 के लिए की या इसकी कुछ और वजह थी, इस बात का तभी खुलासा हो पाएगा.

यह भी पढ़ें:

यूपी में SC-ST आयोग के नए अध्यक्ष का ऐलान, दो उपाध्यक्ष और 16 सदस्य भी बनाए गए

30 साल पहले लापता पिता का अब आंगन में दबा मिला कंकाल, खुदाई के बाद पुलिस भी रह गई दंग

जलेश्वर में भीषण हादसा, हाईवे से 20 फीट नीचे गिरी यूपी की बस; 4 तीर्थ यात्रियों की मौत और 23 घायल