मिलेनियम स्कूल के छात्र परमन्यु ने जीता कांस्य पदक
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

मिलेनियम स्कूल के छात्र परमन्यु ने जीता कांस्य पदक

मिलेनियम स्कूल के छात्र परमन्यु  ने जीता कांस्य पदक

मिलेनियम स्कूल के छात्र परमन्यु ने जीता कांस्य पदक

कालांवाली ।(विनोद अरोड़ा)
 अभी हाल ही में हांसी के उमरा में 'एशियन पब्लिक स्कूल' में 27 अगस्त से 28 अगस्त तक सैम्बो  चैम्पियनशिप आयोजित हुई यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर हुई थी जिसमें ‘द मिलेनियम स्कूल’ कालांवाली के छात्रों ने भी भाग लिया तथा आठवीं कक्षा के छात्र परमन्यु ने शानदार प्रदर्शन करके कांस्य पदक जीता। यह पूरे स्कूल तथा उसके माता - पिता के लिए बहुत खुशी की बात है। इस उपलब्धि के द्वारा परमन्यु ने न केवल स्कूल तथा माता -पिता बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य डॉ इंदरजीत  पाल कौर ने छात्र  परमन्यु तथा कोच अभिषेक विशनोई को हार्दिक बधाई दी तथा अपनी खुशी जताई। उन्हें बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आप दोनों के कड़े प्रयासो के कारण ही हमने यह पदक जीता है।  मैं कामना करती हूँ कि भावी जीवन में आप इसी तरह तरक्की करते रहो।  स्कूल के चेयरमैन श्री अशोक सिंगला भी परमन्यु की  जीत से अत्यंत प्रसन्न हुए तथा उन दोनों को बधाई देते हुए बोले कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती। बस जरूरत होती है कड़ी मेहनत तथा लगन की और आप दोनों ने इस उपलब्धि को हासिल करके यह साबित कर दिया।  मेरी शुभकामनाएँ सदा आपके साथ है।