फरीदाबाद में परख राष्ट्रीय सर्वे 2024 संपन्न
PARAKH National Survey 2024 concluded in Faridabad
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: PARAKH National Survey 2024 concluded in Faridabad: एनसीईआरटी के मार्गदर्शन में, एससीईआरटी से दिशा निर्देशित, जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद अजीत सिंह जी के नेतृत्व में 4 दिसंबर को फरीदाबाद की चयनित तीसरी और छठी तथा नवमी से कुल 94 कक्षाओं में परख परीक्षा आयोजित की गई। 4 दिसंबर को 30 स्थानों पर तीसरी की परीक्षा में 67 अध्यापकों ने भाग लिया तथा 734 विद्यार्थी इस सर्वे में शामिल हुए। वही छठी के लिए 28 स्थान पर यह परीक्षा संपन्न हुई, जहां पर 84 शिक्षकों ने तथा 799 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। नौवीं कक्षा 36 स्थान पर आयोजित की गई, जहां 144 शिक्षकों ने भाग लेकर 1010 विद्यार्थियों के संग अपनी सहभागिता दी। इस प्रकार 94 स्थान पर हुई परीक्षा में 295 शिक्षकों ने तथा 2543 बच्चों ने भाग लिया।
डायट पाली फरीदाबाद ने इसके लिए फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप में 94 सदस्य की प्रशिक्षित टीम को मैदान में उतारा था। वही सीबीएसई ने प्रश्न पत्र की गोपनीयता, उनका संग्रहण एवं वितरण पूरी तरह सुरक्षित बनाए रखा। सीबीएसई की ओर से परीक्षा स्थलों पर विशेष आब्जर्वर नियुक्त किए गए थे। वही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से परीक्षा केदो का निरीक्षण करने के लिए मॉनिटरिंग दस्ते तैयार किए गए थे। जिन पर खंड शिक्षा अधिकारियों का नियंत्रण था। स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजीत सिंह ने कई स्थानों पर इस परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। संपूर्ण व्यवस्था को देख रहे डायट पाली के प्रवक्ता जलवंत सिंह ने बताया जिले की रिपोर्ट इकट्ठे किए गए आंकड़ों की मदद से एनसीईआरटी के पोर्टल पर दर्ज कर दी गई है।