89 पैसे में पैरासिटामोल दो रुपये में मेटफार्मिन, जरूरी दवाओं की कीमतों में 17% तक कमी
Essential Medicines Price Reduced
Essential Medicines Price Reduced: महंगाई से राहत दिलाने वाली खबर आई है। देश में 651 जरूरी दवाओं की कीमत अप्रैल से औसतन 6.73 प्रतिशत कम कर दी गई है। सरकार ने ज्यादातर अनुसूचित दवाओं की कीमतों की सीमा तय कर दी है। देश में दवाओं की कीमतों को कंट्रोल करने वाली रेगूलेटरी बॉडी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। सरकार आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) में आने वाली कुल 870 अनुसूचित दवाओं में से अब तक 651 दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर चुकी है।
651 जरूरी दवाओं की कीमत पहले ही की जा चुकी हैं कम (The prices of 651 essential medicines have already been reduced.)
एनपीपीए ने कहा है कि अधिकतम कीमतों की कैपिंग के साथ 651 जरूरी दवाओं की कीमत में पहले ही 16.62 फीसदी की कमी की गई थी। आवश्यक दवाओं की कीमत 12.12 प्रतिशत बढ़नी थी, लेकिन अब 1 अप्रैल से इसे 6.73 प्रतिशत कम कर दिया गया है।
दवाओं की कीमतों में 12.12 फीसदी सालाना दर से हुआ बदलाव (Changes in the prices of medicines at an annual rate of 12.12 percent)
एनएलईएम के मुताबिक, दवाओं की कीमत कम होने का सबसे बड़ा फायदा उपभोक्ताओं को होगा। अगर पिछले आंकड़ों को देखें तो थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित दवाओं की कीमतें 12.12 फीसदी सालाना दर से बदलाव हुआ है। 2022 के लिए सालाना बदलाव 12.12 फीसदी था। हालांकि, फिर भी कीमतों को कम करने में सरकार सफल रही।
यह पढ़ें:
अडानी ग्रुप ने खरीदा एक और बंदरगाह, 1485 करोड़ रुपये में किया कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण
Honda SP 125: होंडा ने लांच की नई SP 125 मोटरसाइकिल, जानें कितनी है कीमत और इसके शानदार फीचर्स