Paonta police recovered 105 grams of opium and 31 kg of husk from a person of Ludhiana, case registered under NDPS

पांवटा पुलिस ने लुधियाना के व्यक्ति से बरामद की 105 ग्राम अफीम और 31 किलो भुक्की, NDPS के तहत केस दर्ज

Paonta police recovered 105 grams of opium and 31 kg of husk from a person of Ludhiana, case registered under NDPS

Paonta police recovered 105 grams of opium and 31 kg of husk from a person of Ludhiana, case registe

नाहन:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब के लुधियाना के एक व्यक्ति से 105 ग्राम अफीम और 31 किलो भुक्की बरामद की है। इस भुक्की व अफीम की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांवटा पुलिस की टीम जब बाजार, विश्वकर्मा चौक व बांगरण चौक में गश्त पर थी, तो उसे अपने गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली की शुभखेडा किराये के कमरे में पंजाब का भूपीन्द्र सिंह पुत्र हरीन्द्र सिंह निवासी लुधियाना अफीम की खरीद-फरोख्त का अवैध धंधा करता है। यदि इसी समय भूपिन्द्र सिंह के कमरे की तलाशी ली जाए, तो भारी मात्रा में अफीम डोडे बरामद हो सकते हैं।

बेड बॉक्स मिली नशे की खेप

इस सूचना पर पुलिस टीम ने शुभखेड़ा पांवटा साहिब में पहुंचकर भूपीन्द्र सिंह के कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान भूपीन्द्र सिंह के कमरे में लगे बेड बॉक्स को खोल कर चेक किया गया तो उसके अंदर से दो प्लास्टिक के बोरे मिले। बोरे से अफीम डोडे बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि तोलने पर इसका वजन 31 किलोग्राम पाया गया। बेड के दूसरे बॉक्स में एक कैरी बैग मिला। कैरी बैग के अंदर 11 छोटे प्लास्टिक में लिपटे पैकेट मिले। जिन्हें खोलने व जांच करने पर पाया गया कि यह अफीम है। अफीम का कुल वजन 105 ग्राम पाया गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

पांवटा साहिब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने 105 ग्राम अफीम व 31 किलोग्राम भुक्की और आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।