Panjab University Vice Chancellor Resigns
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के VC ने इस्तीफा दिया; वाइस प्रेसिडेंट ने भी स्वीकार किया, डीन को सौंपा कार्यभार

Panjab University Vice Chancellor Resigns

Panjab University Vice Chancellor Resigns

Panjab University Vice Chancellor Resigns: चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) के वाइस चांसलर (VC) प्रोफेसर राज कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रोफेसर राज कुमार ने 10 जनवरी को ही अपना इस्तीफा देश के वाइस प्रेसिडेंट और यूनिवर्सिटी के चांसलर जगदीप धनखड़ को भेज दिया था।

जिसके बाद वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धनखड़ ने 13 जनवरी को प्रोफेसर राज कुमार का इस्तीफा स्वीकार करते हुए यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन की डीन (Dean of University Instruction) रेणु विग को वीसी का कार्यभार सौंप दिया। रेणु विग 16 जनवरी से अगले आदेश तक वीसी के पद कार्यों का निर्वहन करेंगी। जल्द ही पीयू वीसी के पद पर नई और स्थाई नियुक्ति की जाएगी।

अभी बाकी था कार्यकाल

प्रोफेसर राज कुमार को पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) के वाइस चांसलर (VC) के तौर पर 2018 में नियुक्ति मिली थी। हालांकि, साल 2021 में उनके कार्यकाल को आगे बढ़ा दिया गया। प्रोफेसर राज कुमार का कार्यकाल 3 साल के लिए आगे बढ़ाया गया था। लेकिन इस बीच वह ऐसे विवादों में घिरे कि अपना बढ़ा हुआ कार्यकाल पूरा करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया।

प्रोफेसर राज कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे

दरअसल, पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहते प्रोफेसर राज कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे। यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्यों में प्रोफेसर राज कुमार को लेकर जबरदस्त नाराजगी थी। पिछले साल 30 दिसंबर को हुई सीनेट मीटिंग में प्रोफेसर राज कुमार का जमकर विरोध हुआ था। राजकुमार पर भ्रष्टाचार के आरोपों लेकर सीनेट मीटिंग में खूब हंगामा बरपा था। जिसके बाद सीनेट मीटिंग अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई थी।