Panjab University Election 2023| पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का ऐलान; आधिकारिक शेड्यूल जारी हुआ
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का ऐलान; आधिकारिक शेड्यूल जारी हुआ, नामांकन से लेके वोटिंग और रिजल्ट कब? सब कुछ जानिए

Panjab University Election 2023

Panjab University Election 2023 in Chandigarh

Panjab University Election 2023: चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी और कॉलेज छात्र संघ चुनाव को लेकर आधिकारिक शेड्यूल जारी हो गया है। शेड्यूल के मुताबिक, चुनाव 6 सितम्बर को संपन्न कराया जाएगा। चुनाव में भाग लेने वाले कैंडिडेटस 31 अगस्त सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 10:35 से नामांकनों की छटनी की जाएगी और इसी दिन दोपहर 12 बजे नोटिस बोर्ड पर कैंडिडेटस की लिस्ट चस्पा कर दी जाएगी। वहीं इस प्रक्रिया में अगर किसी का कोई विरोध है तो वह 12:30 से लेकर 1:30 बजे तक अपना विरोध दर्ज करा सकता है।

शेड्यूल के अनुसार, फिर 1 सितम्बर को सुबह 10 बजे अप्रूव्ड कैंडिडेटस की लिस्ट जारी की जाएगी। इसी दिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक कैंडिडेटस अपना नाम वापिस ले सकते हैं। वहीं 2:30 बजे कैंडिडेटस की फ़ाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। शेड्यूल मे बताया गया है कि, 6 सितम्बर को सुबह 9:30 बजे चुनाव के लिए वोटिंग शुरू की जाएगी। जो कि सुबह 11 बजे तक चलेगी। इसके बाद फिर 6 सितम्बर को ही दोपहर 12 बजे Department Representatives और Office Bearers का रिज़ल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद फिर 13 सितम्बर को Executive Committee के चुनाव के लिए केवल चुने हुए DR और Office Bearers की मौजूदगी रहेगी।

छात्र संगठनों का प्रचार हो जाएगा तेज 

फिलहाल, चुनाव को लेकर अब जब आधिकारिक शेड्यूल जारी हो गया है है तो ऐसे में अब छात्र संगठनों का चुनाव प्रचार तेज हो जाएगा। हालांकि, छात्र संगठन पहले से ही प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। वहीं छात्र संघ चुनाव को लेकर शहर या यूनिवर्सिटी और कॉलेज में किसी भी तरह से स्थिति न बिगड़े। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली है।

Punjab University Election 2023 in Chandigarh
Punjab University Election 2023 in Chandigarh