ब्लास्ट से दहला पानीपत; गैस टैंकर फटा, उड़े चीथड़े, इतने लोगों की मौत, वेल्डिंग हो रही थी
Panipat Gas Tanker Blast News
Panipat Gas Tanker Blast News: हरियाणा में शनिवार दोपहर एक बड़ी घटना घट गई। दरअसल, पानीपत रिफाइनरी के पास एक गैस टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया। यह ब्लास्ट इतना तेज था कि, जहां टैंकर के चीथड़े उड़ गए तो वहीं इस घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
बतादें कि, टैंकर में ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई थी। कुछ देर के लिए तो लोग सन्न रह गए। हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों ने ही मौके पर बचाव कार्य शुरू किया और सूचना पुलिस को दी गई। जहां थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आगे की बनती कार्रवाई शुरू की।
वेल्डिंग करते वक्त ब्लास्ट हुआ
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना वेल्डिंग करते वक्त घटी। गैस टैंकर में जिस वक्त ब्लास्ट हुआ। उस वक्त उसमें वेल्डिंग का काम चल रहा था. बताते हैं कि, टैंकर में जैसे ही वेल्डिंग की चिंगारियां लगीं। वह ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आस-पास का इलाका दहल गया।