Pangi tribal valley laden with snowfall in the month of May, four inches of snow fell in Killar

मौसम का कमाल, मई महीने में बर्फबारी से लद रही कबायली घाटी पांगी, किलाड़ में चार इंच गिरी बर्फ

Pangi tribal valley laden with snowfall in the month of May, four inches of snow fell in Killar

Pangi tribal valley laden with snowfall in the month of May, four inches of snow fell in Killar

चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पहली बार मई महीने में बर्फबारी से कबायली घाटी पांगी लद रही है। सुराल में एक फीट ताजा बर्फबारी हुई है। जबकि किलाड़ में चार इंच तक बर्फ गिरी है। बर्फबारी का दौर जारी है। विभिन्न रूटों पर बर्फबारी और बारिश से वाहनों की रफ्तार थम गई है। लाहौल की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है।

उधर, चंबा जिला में शनिवार रात भारी बारिश के साथ-साथ अंधड़ के कारण भटियात क्षेत्र में दो मंजिला मकान की छत्त उड़ कर 150 मीटर दूर जा गिरी। साथ ही मकान जर्जर हो गया। प्रभावित परिवार ने पड़ोसियों के घरों में रात गुजारी। गाहर पंचायत में तीन और कहलेता वार्ड में दो गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। सलूणी और पांगी में भूस्खलन के कारण यातायात थम गया।