पंचकूला के वांटेड विभोर बत्रा ने कनाडा में बसाया परिवार, 5 हजार के इनामी की तलाश जारी
- By Vinod --
- Monday, 22 Jul, 2024
Panchkula's wanted Vibhor Batra settled his family in Canada, search continues for a reward of Rs 5
Panchkula's wanted Vibhor Batra settled his family in Canada, search continues for a reward of Rs 5 thousand- पंचकूलाI पंचकूला के वांटेड विभोर बत्रा, जो कि करोड़ों रुपये के घोटाले और धोखाधड़ी के मामलों में फरार था, ने अब कनाडा में अपनी पहचान बदलकर नया जीवन शुरू कर दिया है। विभोर बत्रा पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है और उसकी तलाश जारी है।
विभोर बत्रा का गायब होना
अगस्त 2014 में विभोर बत्रा संदिग्ध परिस्थितियों में पंचकूला से गायब हो गया था। उसकी गाड़ी 78 दिन बाद नेपाल बॉर्डर पर संदिग्ध हालत में मिली थी। विभोर बत्रा ने 2010 से 2014 तक कांग्रेस की कई रैलियां आयोजित की थीं, जिनमें पार्टी के बड़े नेता भी शामिल हुए थे। विभोर बत्रा की मां ने 18 सितंबर 2014 को सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका बेटा विधायक का टिकट न मिलने से दुखी था और वह दिल्ली के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
धोखाधड़ी और घोटाले के मामले
विभोर बत्रा पर धोखाधड़ी और 420 के कई मामले दर्ज हैं। सेक्टर 12ए के एक परिवार ने विभोर बत्रा के खिलाफ 31 अक्टूबर 2014 को शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता सरोज रानी ने बताया कि विभोर बत्रा ने उन्हें व्यापार के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए। विभोर बत्रा ने हिमाचल प्रदेश से सेब का व्यापार, चंडीगढ़ आईटी पार्क में कंपनी, और टूरिज्म में सीसीटीवी लगाने के नाम पर पैसे लिए थे, लेकिन उन पैसों को वापस नहीं किया।
मकान धोखाधड़ी का मामला
लक्ष्मण दास ने भी विभोर बत्रा के खिलाफ मकान धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। विभोर बत्रा ने किराए की कोठी को अपनी बताकर लक्ष्मण दास से 25 लाख रुपये बयाने के तौर पर ले लिए थे। जब विभोर बत्रा गायब हुआ, तो पता चला कि वह उस कोठी में किराए पर रहता था।
कनाडा में नई पहचान
विभोर बत्रा ने अपनी पहचान बदलकर कनाडा में परिवार बसाया है। कनाडा पुलिस भी इस मामले में सतर्क है और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।