पंचकूला के सेक्टर 16 की चौकी इंचार्ज सुशील कुमार ने कॉलोनी के अंदर घुसकर कॉलोनी में कुछ शकी के आधार पर लोगों को किया राउंडअप
पंचकूला के सेक्टर 16 की चौकी इंचार्ज सुशील कुमार ने कॉलोनी के अंदर घुसकर कॉलोनी में कुछ शकी के आधार
पीस कमेटी द्वारा भी आमजन से शान्तिपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ होली मनानें के लिए दिया सन्देश :- ACP Rajkumar, HPS
पचंकूला 17 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार के द्वारा सेक्टर 16 पचंकूला में पीस कमेट की सदस्य पार्षद व अन्य मोजिज व्यक्तियो के साथ मीटिंग आयोजित की गई । जिस पीस कमेट मीटिंग के माध्यम से सहायक पुलिस आयुक्त नें होली के पर्व पर यही सन्देश दिया कि होली एक ऐसा त्यौहार पर जिस पर सभी आपस में अपना मनमुटाव खत्म करके आपसी भाईचारा के साथ होली मनायें और किसी भी प्रकार से कोई हुडदंग बाजी ना करें और ना ही किसी प्रकार के नशे इत्यादि की सेवन करें । होली पर्व पर किसी प्रकार की ऐसी कोई हरकत किसी के साथ ना करें जिससे किसी को दुख हो ।
इसके अलावा सहायक पुलिस आयुक्त नें कहा कि प्राकृतिक रगों का इस्तेमाल करें औऱ बेकार में पानी को ना बहायें क्योकि जल है तो कल है होली पर्व पर शरारत व हुंडदगबाजी करनें वालों पर कडी कार्यवाही पुलिस नें कडे सुरक्षा हेतु कुल 34 जगहो पर नाके लगाये गये है और कुछ सवेंदनशील जगहों पर पैदल गस्त पडताल की जायेगी और इसके अलावा अल्कोहल सैंसर के द्वारा शराब का सेवन करनें वालें पर विशेष निगरानी करते हुए कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । अगर किसी प्रकार से कोई शरारत व अपराधिक गतिविधि पाई गई तो पुलिस द्वारा तुरन्त व सख्त एक्सन लिया जायेगी ।
इसके अलावा सहायक पुलिस आयुक्त नें कहा कि पुलिस नें खासकर बस स्टेण्ड , अस्पताल कॉलेज इत्यादि जगहो पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस की गस्त पार्टी व पी.सी.आर, क्यु आर टी राईडर को भी तैनात किया गया है ताकि महिलाए सुरक्षित रहें औऱ किसी प्रकार से कोई अपराधिक गतिविधि ना हो इसके अलावा अगर किसी भी प्रकार से कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है तो उसके सूचना पुलिस का दे और महिला हैल्पलाईन न. 1091 तथा डॉयल 112 पर सूचित करें ।
इस पब्लिक मीटिंग के दौरान, प्रबंधक थाना सेक्टर 14 निरिक्षक रामभगत, इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार तथा श्रीमति उषा रानी पार्षद, श्री राजकुमार जैन पार्षद, श्री दलबीर सिह, श्री प्रेम कुमार, श्रीमति तीतरी देवी, श्रीमति सुमन देवी, श्री त्रिभवन सिंह, श्री नरेन्द्र चावंरिया , श्री राजेश राठोर एंव अन्य राजीव कालौनी, इन्द्रा कालौनी, तथा गाँव कुण्डी व अन्य लोग मौजूद रहें ।