हरियाणा के पंचकूला में शिक्षकों का रोष प्रदर्शन; सरकार ने सैलरी रोकी तो धरने पर बैठे, भूख हड़ताल की चेतावनी, बोले- हम घर कैसे चलाएं?
Panchkula Teachers Protest For Salary
Panchkula Teachers Protest For Salary: हरियाणा सरकार द्वारा सैलरी रोके जाने पर पंचकूला में प्राथमिक विद्यालय के पहली से आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए रोष प्रदर्शन किया। तमाम शिक्षक राजकीय प्राथमिक संघ के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए डीसी ऑफिस पहुंचे और यहां धरने पर बैठे गए। शिक्षकों का कहना है कि, सरकार जल्द से जल्द उनकी रुकी सैलरी जारी करे। शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा सैलरी जारी न किए जाने पर उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उनके घर नहीं चल पा रहे हैं।
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, भूख हड़ताल की चेतावनी
बतादें कि, सैलरी को लेकर धरने पर बैठे शिक्षकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और इस ज्ञापन के जरिये अपनी सैलरी की मांग करते हुए सरकार को बड़ी चेतावनी भी दे डाली है। शिक्षकों का कहना है कि, यदि इस सप्ताह तक सरकार उनकी रुकी सैलरी जारी नहीं करती है तो सोमवार से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल की जाएगी। फिलहाल, अभी शिक्षक धरने से उठने को राजी हो गए हैं। इधर तहसीलदार ने भी शिक्षकों की मांगे राज्य सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया है।
फरवरी के अंत तक सैलरी जारी करने की बात कही गई थी
बताया जाता है कि, फरवरी के अंत तक रुकी सैलरी जारी किए जाने की बात कही गई थी। लेकिन सरकार ने फरवरी में लंबे इतजार के बाद भी सैलरी जारी नहीं की. जहां मार्च लगने के साथ ही शिक्षक धरने पर बैठने को मजबूर हुए।
गौरतलब है कि डेटा फ्रीज करने को लेकर वित्त विभाग ने सख्त रवैया बरकरार रखते हुए साफ कर दिया है कि 28 फरवरी तक ई-पोस्ट पूरा ना करने वाले विभागों के अफसरों व कर्मचारियों के वेतन बिलों पर रोक जारी रहेगी। हालांकि 9 फरवरी को सेकेंडरी विभाग के लिए वेतन बिलों से रोक हट गई थी पर फरवरी के वेतन बिलों के लिए रोक फिर से लग सकती है जबकि एलिमेंट्री पर रोक अभी जारी है।
रिपोर्ट- आदित्य शर्मा