Panchkula Schools Closed Due To Heavy Rain| पंचकूला में स्कूल खुले, पर अभी भी कई बंद, प्रशासन का आदेश देखिए

पंचकूला में स्कूल खुले, पर अभी भी कई बंद; प्रशासन का आदेश देखिए, पिंजौर और मोरनी में हालात ज्यादा खराब

Panchkula Schools Closed Due To Heavy Rain

Panchkula Schools Closed Due To Heavy Rain

Panchkula Schools: बीते शनिवार से सोमवार तक चली मूसलाधार बारिश को देखते हुए पंचकूला में स्कूल बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं। हालांकि, पूरी तरह से अभी भी स्कूल नहीं खोले जा सके हैं। दरअसल, पंचकूला के कुछ हिस्सों में स्कूल अभी भी बंद रखे गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से जारी ताजे आदेश के अनुसार, पंचकूला में स्कूल खुलेंगे लेकिन अभी मोरनी ब्लॉक के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है.

इसी प्रकार पिंजौर के कुछ हिस्से के स्कूल भी बंद रहेंगे। पिंजौर ब्लॉक के गांव चिकन, करणपुर, मल्लाह, नवानगर, नानकपुर बसोला, बाड़ गोदाम, भोर्रियां, तोगरा के स्कूल पूरी तरह से बंद किए गए हैं। वहीं पिंजौर के बुर्जकोटियां, भगवानपुर, एन चौकी,  निकली चौकी ऊंची चौकी के स्कूल और जीपीएस नाडा साहब के स्कूलों को बंद किया गया है. इसके अलावा रायपुरानी का शाहजापुर स्कूल भी बंद है।

Panchkula Schools Closed
Panchkula Schools Closed

बतादें कि, मूसलाधार बारिश ने पंचकूला को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। खासकर पिंजौर और मोरनी ब्लॉक में हालात ज्यादा खराब हुए हैं। रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। जहां ऐसे में बच्चे भी स्कूल नहीं जा सकते। फिलहाल पंचकूला प्रशासन का जिले के प्रभावित हिस्सों में राहत कार्य तेजी से चल रहा है। बारिश में क्षतिग्रस्त हुए रास्ते दुरुस्त किए जा रहे हैं।

रिपोर्ट- आदित्य शर्मा