पंचकूला में स्कूल बस पलटी; ड्राइवर की जगह क्लीनर चला रहा था, स्टूडेंट्स घायल, अस्पताल ले जाए गए, आसपास के लोगों ने रेस्क्यू किए
Panchkula School Bus Accident Latest News
Panchkula School Bus Accident Latest News: चंडीगढ़ के नजदीक स्थित पंचकूला में बुधवार को एक स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा हो गया. स्कूल बस अचानक अनियंत्रित होकर एक खेत में पलट गई। हादसे के वक्त बस में 25 से 30 स्टूडेंट्स मौजूद थे। जिनकी जान बाल-बाल बची। हालांकि, हादसे में दो स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस हादसे को लेकर आगे के जांच-पड़ताल और कार्रवाई कर रही है। हादसे की सूचना मिलने पर चंडीमंदिर थाना के एसएचओ ललित शर्मा और रामगढ़ चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए थे। वही हादसे के बाद स्टूडेंट्स के परिजन भी मौके पर पहुंचना शुरू हो गए थे।
गांव रत्तेवाली के नजदीक हुआ हादसा
बतादें कि, बस एक निजी स्कूल की है और यह हादसा गांव रत्तेवाली के नजदीक हुआ। हादसे में एक सबसे चौकाने वाली बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि, बस को ड्राइवर नहीं चला रहा था बल्कि उसकी जगह पर क्लीनर बस चला रहा था। जो कि हादसे के बाद फरार हो गया। माना जा रहा है कि, क्लीनर के ही बस को हैंडल न कर पाने के चलते यह हादसा हुआ और बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। वो तो गनीमत रही कि, बस में मौजूद स्टूडेंट्स में किसी को जानी नुकसान नहीं पहुंचा।
बस में फंसे स्टूडेंट्स, आसपास के लोगों ने रेस्क्यू किए
स्कूल बस खेत में जैसे ही पलटी तो बस में मौजूद स्टूडेंट्स में चीख-पुकार मच गई। वह बस के अंदर ही फंस गए। हादसे के बाद मौके पर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने बस से स्टूडेंट्स को बाहर निकाला। उन्हें रेस्क्यू किया। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस हादसे का कारण जान रही है और ड्राइवर की जगह क्लीनर के बस चलाने जैसी लापरवाही पर भी छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- आदित्य शर्मा