पंचकुला वासी करें 100% मतदान – प्रेम गर्ग का आह्वान
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

पंचकुला वासी करें 100% मतदान – प्रेम गर्ग का आह्वान

Panchkula residents should vote 100%

Panchkula residents should vote 100%

अब समय आ गया है जब जात-पात और वादों से ऊपर उठकर विकास को दें प्राथमिकता – प्रेम गर्ग

Panchkula residents should vote 100%: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंचकुला से उम्मीदवार प्रेम गर्ग ने जनता से आग्रह किया है कि इस चुनाव में वोट देने से पहले 1997 से लेकर आज तक पंचकुला के विकास की स्थिति का गहराई से आकलन करें। उन्होंने कहा, “वोट करने से पहले सोचें कि क्या 1997 से अब तक की सरकारों ने आपके क्षेत्र का वास्तविक विकास किया है? यदि नहीं, तो इस बार विकास, ईमानदारी और पारदर्शिता* को वोट दें। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं में जो क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं, उन्हें ध्यान में रखकर ही फैसला लें।”

प्रेम गर्ग ने कहा कि *भारत की पुरानी राजनीतिक पार्टियां* अभी भी *जात-पात, धन-दौलत और झूठे वादों की राजनीति* कर रही हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया, “क्या हम अब भी इन पुराने तरीकों में फंसे रहेंगे, या फिर *नई राजनीति और नये विचारों* को मौका देंगे?” उन्होंने दावा किया कि पारंपरिक पार्टियां चुनाव जीतने के बाद साढ़े चार साल तक जनता की समस्याओं को भूल जाती हैं। इसलिए यह समय है कि पंचकुला की जनता *समझदारी से मतदान* करे और एक ऐसे उम्मीदवार को चुने जो पंचकुला के *वास्तविक विकास* के लिए प्रतिबद्ध हो।

व्यापारियों की समस्याओं का समाधान होगा प्राथमिकता

प्रेम गर्ग ने यह बातें पंचकुला ग्रेन मार्केट के व्यापारियों से मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने भरोसा दिलाया कि *व्यापारियों की समस्याओं और विनिर्माण क्षेत्र के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। 

अब जनता को तय करना है कि पंचकुला के भविष्य को नई दिशा देनी है या पुरानी धारणाओं में फंसे रहना है,” गर्ग ने कहा। उन्होंने पंचकुला के नागरिकों से अपील की कि वे पढ़े-लिखे और अच्छी सोच रखने वाले उम्मीदवार* को चुने ताकि पंचकुला का *वास्तविक विकास* हो सके।

आम आदमी पार्टी का संदेश साफ है – झूठे वादों और प्रलोभनों से ऊपर उठकर, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ विकास को चुनें।

यह भी पढ़ें:

प्रदेश में कांग्रेस ने नियुक्त किए 13 स्टेट मीडिया कोरडिनेटर

हरियाणा चुनाव से पहले BJP की बड़ी कार्रवाई, 8 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, देखिए पूरी लिस्ट

गुंडाराज और क्षेत्रवाद हैं कांग्रेस शासन की पहचान, भर्ती रोको गैंग बनाकर युवाओं की भर्ती में लगाई अड़चनें : शेखावत