पंचकूला प्राइवेट स्कूल बस कॉन्ट्रेक्टर आज नहीं चलाएंगे बसें, कनीना घटना के बाद स्कूल बसों की चेकिंग को लेकर लिया फैसला
- By Vinod --
- Sunday, 14 Apr, 2024
Panchkula private school bus contractors will not run buses today
Panchkula private school bus contractors will not run buses today- पंचकूला। प्राइवेट स्कूल बस कॉन्ट्रेक्टर कल यानी सोमवार को प्राइवेट स्कूल बसें सड़कों पर नहीं उतारेंगे। इसे देखते हुए स्कूलों द्वारा परिजनों को इस बारे में सूचना भी दी गई है। महेंद्रगढ़ के कनीना में तीन दिन पहले घटित हुई इस घटना में छह बच्चों की जान गई थी जबकि दर्जनों बच्चे जख्मी हो गए थे। प्रदेश में परिजनों में इस घटना के बाद जहां रोष देखने को मिल रहा है वहीं जिला प्रशासन की तरफ से प्राइवेट स्कूलों में बसों की फिटनेस को लेकर चेकिंग शुरू कर दी है।
हरियाणा के प्रधान सचिव की ओर से प्रदेश में जिलों के उपायुक्तों को स्कूल बसों की चेकिंग करने के निर्देश जारी किए गए। इसके मद्देनजर पंचकूला में स्कूल सुरक्षित नीति के तहत आरटीओ, पुलिस और शिक्षा विभागों ने प्राइवेट स्कूल बसों को चेकिंग शुरू कर दी है। दो दिनों में प्रशासन की ओर से कई बसों के चालान किए गए हैं और बसों को इंपाउंड भी किया गया है।
सोमवार को जिले के प्राइवेट स्कूलों के खुलते ही पुलिस फिर से स्कूल बसों पर अपनी कार्रवाई शुरू की जायेगी। उधर सूचना है कि प्राइवेट स्कूल बस कॉन्ट्रेक्टरों ने कल इस चेकिंग के चलते बसें बंद करने का ऐलान किया है।
स्कूलों ने बच्चों को भेजा मैसेज
पंचकूला में प्राइवेट स्कूलों की ओर से बच्चों को रविवार शाम को मेसेज कर स्कूल बसों का संचालन बंद होने की जानकारी दी गई है। साथ ही परिजनों को सूचित किया गया है कि बसों के हड़ताल पर होने से उन्हें बच्चों को स्कूल से लाना और लेजाना पड़ेगा।