पंचकूला पुलिस ने चलाया फ्लेगमार्च अभियान, असामाजिक तत्वों पर कसा जायेगा शिकंजा
Flag March Campaign
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Flag March Campaign: शहर में त्योहारों की चहल पहल शुरू हो गई है। बाजार सजना शुरू हो गए हैं। वहीं चारों तरफ लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। बाजार ऐसे में पंचकूला पुलिस की ओर से सुरक्षा के दृष्टिगत फ्लैग मार्च अभियान शुरू किया गया है। शुक्रवार को शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च करते हुए सामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसी वही नशीले पदार्थों के कारोबार को रोकने के लिए अलग-अलग जगह पर नाकाबंदी की गई पुलिस ने पूरे जिले को सील किया है ताकि त्योहारों के इन दिनों में शांति व्यवस्था शांति और कानून व्यवस्था को नुकसान न पहुंचे और उपद्रव मचाने वाले शरारती तत्वों पर आसानी से शिकंजा कसा जा सके। पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिबास कविराज के निर्देशानुसार जिला अपराधों की रोकथाम व अपराधियों धरपकड़ के मद्देनजर विशेष फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया है। जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा विशेष नाकाबंदी करके चेकिंग की जा रही है । हर व्यक्ति तथा वाहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस की अलग -अलग टीमों द्वारा अलग स्थानों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पुलिस कमिश्रर ने बताया कि शांति व भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला जा रही है । किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम अलर्ट होकर पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च किया जा रहा है इसके साथ ही बताया कि कानून को हाथ में लेनें वालें किसी असमाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा । पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा कालका बस स्टेण्ड, रेलवे तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर कडी निगरानी की जा रही है । इस फ्लैग मार्च अभियान के तहत पुलिस की राईडर , पीसीआर तथा ईआरवी वाहनों द्वारा पेट्रोलिंग गस्त पडताल की जा रही है ताकि जिला में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो । इसके साथ ही जिला से लगते 9 बार्डर नाको से हर व्यक्ति तथा वाहनों की जांच की जा रही है ।
यह पढ़ें:
Haryana : पदमा योजना के तहत हिसार के गांव खानपुर में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र : मनोहरलाल
‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सालगिराह पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में निकाली यात्रा