पंचकूला में चौकी इंचार्ज की भयानक बर्बरता; स्पीकर की 'अदालत' में रोया युवक, बोला- मोहल्ले में घसीटा, पानी की बाल्टी में मुंह डुबोकर थप्पड़ बरसाए
Panchkula Police Brutally Tortures a Man
Panchkula Police Brutally Tortures a Man: लोगों के प्रति पुलिस का अच्छा व्यवहार तो कभी-कभी सामने आता है लेकिन बर्बरता अक्सर देखने को मिल जाती है। ताजी घटना हरियाणा के पंचकूला जिले से है। जहां एक युवक पुलिस की भयानक बर्बरता का शिकार हो गया। पीड़ित युवक ने पंचकूला के विधायक और विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के जनता दरबार में अपना दुखड़ा रोया है। पीड़ित युवक ने सहमे हुए भाव से स्पीकर को अपनी पूरी आपबीती बताई और बर्बरता का वीडियो भी दिखाया। जिसे देखकर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी हैरान रह गए और उन्होंने तत्काल इस मामले में पंचकूला पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पीड़ित युवक का नाम संजीव है।
यह पढ़ें- खौफनाक कहानी: सेक्स के बाद पार्टनर को मारकर खा जाती है वो... वजह जान चौंक जाएंगे आप
रामगढ़ चौकी इंचार्ज ने की बर्बरता
पीड़ित युवक संजीव के अनुसार, रामगढ़ चौकी इंचार्ज ने उसके साथ बर्बरता की सारी हदों को पार कर दिया। संजीव ने स्पीकर को बताया कि, उसकी और उसके चचेरे भाई की कहासुनी के बाद रामगढ़ चौकी इंचार्ज ने उसे घर में घुसकर बेरहमी से मारा और साथ ही मोहल्ले में घसीटते हुए गाड़ी में जाकर डाल दिया। इस दौरान उसकी मां और घर के अन्य लोग चौकी इंचार्ज के सामने गिड़गड़ाते रहे लेकिन चौकी इंचार्ज नहीं माना। संजीव ने बताया कि उसकी मां ने चौकी इंचार्ज के पैरों में गिरकर उसे छोड़ने की भीख तक मांगी।
पानी की बाल्टी में मुंह डुबोकर थप्पड़ बरसाए
पीड़ित युवक संजीव ने बताया कि, रामगढ़ चौकी इंचार्ज यहीं तक नहीं रुका। चौकी इंचार्ज द्वारा उसे चौकी ले जाने के बाद उसका मुंह में पानी की बाल्टी में डुबोया गया और फिर साथ ही उसके थप्पड़ भी बरसाए गए। संजीव ने बताया कि, उसने चौकी इंचार्ज से कई बार उसे छोड़ देने की भीख मांगी। लेकिन वह नहीं माना और उसे यातनाए देता रहा।
पुलिस का नाम सुनकर बेहोश हो जाती है मां
पीड़ित संजीव का कहना है कि, रामगढ़ चौकी इंचार्ज द्वारा उसे और उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। संजीव बताता है कि, पुलिस के डर से पूरा परिवार सहम गया है। मां की तो ऐसी हालत है कि, वह जब पुलिस का नाम भर सुन लेती है तो उसकी बेहोशी जैसी हालत हो जाती है।
स्पीकर बोले- ये सरेआम गुंडागर्दी है, 2 दिनों में कार्रवाई का आश्वासन
फिलहाल, पीड़ित संजीव का मामला सुनने के बाद स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कमिश्नर को फोन पर सख्त लहजे में कार्रवाई की बात कही है। स्पीकर ने कहा ये तो सरेआम गुंडागर्दी है जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नही की जा सकती। स्पीकर ने कहा कि हमें ऐसा पुलिस अफसर नहीं चाहिए। स्पीकर ने पीड़ित संजीव को 2 दिनों में कार्रवाई होने का आश्वासन दिया।