Panchkula Police Transfers: पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले; 11 SI-ASI सहित 63 पुलिसवाले इधर से उधर किए
BREAKING
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट; इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम डिक्लेयर, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसे उतारा? यहां स्वयं प्रकट हुए हनुमानजी; हर मनोकामना कर देते हैं पूरी, चमत्कारों की फेहरिस्त है बड़ी लंबी, जानिए दिव्य धाम का क्या है रहस्य आध्रा प्रदेश राज्य के परिवहन मंत्री रामप्रसाद, मंत्री अनीता, मंत्री संध्यारानी ने कर्नाटक बेंगलुरु का दौरा किया भ्रष्टाचार के खुलासे पर पत्रकार की हत्या? ठेकेदार के घर में पानी की टंकी से मिला मुकेश का शव नरेश उप्पल, संजय भुटानी, अनिल दत्ता, भुवनेश झंडई, प्रवीण भारद्वाज और विनोद लोहट को एमडब्ल्यूबी के उत्तर भारत संगठन में मिली बड़ी जिम्मेदारी

पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले; 11 SI-ASI सहित 63 पुलिसवाले इधर से उधर किए, CP के आदेश से यह फेरबदल

Panchkula Police Transfers

Panchkula Police 63 Policemen Transfers Today

Panchkula Police Transfers: पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिले में 1 सब-इंस्पेक्टर और 10 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सहित कुल 63 पुलिसवालों के तबादले किए हैं। इनमें से कई पुलिसवाले एक ही सीट पर लंबे समय से जमें हुए थे। पुलिस विभाग में इस बड़े फेरबदल का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने का है। आदेश के अनुसार, तब्दील हुए सभी पुलिसवालों को तत्काल प्रभाव से नई पोस्टिंग जॉइन करने को कहा गया है।

विभाग की कार्य प्रणाली में सुधार उद्देश्य

इस बड़े फेरबदल को लेकर पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने कहा कि, पंचकूला पुलिस हमेशा अपने नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने व प्रेरित कार्यबल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। विभाग की कार्य प्रणाली में सुधार करने और जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए समय-समय पर ऐसे बड़े फेरबदल करने की जरूरत होती है। यह एक नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है।

पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने कहा कि, हमारा उद्देश्य पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना और विभाग में उत्पादकता को बढ़ाना है। इस पहल के माध्यम से पुलिस विभाग अपने पेशेवर मानकों को बनाए रखने और अधिकारियों-कर्मचारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ उन्हें प्रेरित करने की दिशा में कार्य करता है।

तीन इंस्पेक्टरों का दूसरे जिलों में हो चुका तबादला

पंचकूला से 3 इंस्पेक्टरों का तबादला हाल ही में दूसरे जिलों में किया गया था। हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को इंस्पेक्टर मनोज का तबादला पंचकूला से करनाल में कर दिया गया है। उनकी जगह कैथल से इंस्पेक्टर जगदीश चंदर को पंचकूला भेजा गया है। इसी तरह पंचकूला से चंद्रभान और इंस्पेक्टर सुशील कुमार को झज्जर से कैथल भेजा गया है। पंचकूला से इंस्पेक्टर जगपाल सिंह और मुरारी लाल का तबादला जींद से भवानी किया गया है।

रिपोर्ट- आदित्य शर्मा