हरियाणा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी; पंचकूला में मोरनी के पास हादसा, स्पीड में बैलेंस बिगड़ा, कई बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर
Panchkula Morni Bus Fell Into Ditch Accident Children Injured
Panchkula Morni Bus Accident: हरियाणा के पंचकूला जिले में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां मोरनी के पास बच्चों से भरी एक बस खाई में गिरकर पलट गई। हादसे के दौरान बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि, हादसे के वक्त बस में लगभग 45 स्कूली बच्चे सवार थे। इसके अलावा स्कूल का स्टाफ भी था।
हादसे में कई बच्चे घायल हुए हैं। कुछ को गंभीर चोटें भी हैं। इसके अलावा बस ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल बच्चों को इलाज के लिए मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी। हादसे की जांच की जा रही है।
पंजाब से मोरनी हिल्स आई थी बस
बताया जा रहा है कि, जो बस हादसे का शिकार हुई। वह पंजाब की है। पंजाब में मलेरकोटला के ननकाना साहिब से स्कूल के बच्चों को घुमाने लेकर बस मोरनी हिल्स आई थी। बस में स्कूल स्टाफ के सदस्य बच्चों के साथ ही मौजूद थे। लेकिन घूमने की यह खुशी हादसे में उस वक्त तब्दील हो गई। जब मोरनी में टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास बस अचानक पलट गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मदद करने की कोशिश की।
पुलिस को सूचना देते हुए बच्चों को तुरंत बस से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। इसके बाद जब पुलिस पहुंची तो एम्बुलेंस बुलाकर घायल बच्चों और अन्य स्टाफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। शुरुआती जांच के मुताबिक, यह माना जा रहा है कि बस स्पीड में चल रही थी। जिसके चलते वह अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। फिलहाल पुलिस टीम हादसे की जांच कर रही है। रिपोर्ट- आदित्य शर्मा