डेंगू के डेंजर जोन में पंचकूला: हरियाणा के 18 जिलों में तेजी से बढ़े डेंगू के मरीज
डेंगू के डेंजर जोन में पंचकूला: हरियाणा के 18 जिलों में तेजी से बढ़े डेंगू के मरीज
पिछले साल के मुकाबले चार गुणा से अधिक हुए रोगी
चंडीगढ़। हरियाणा में डेंगू तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले इस साल चार गुणा से अधिक रोगी बढ़ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जनों को निर्देश जारी किए हैं कि वह अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएं।
हरियाणा के 18 जिले डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों से इस संबंध में एक रिपोर्ट पहुंची है। जिसके बाद विभाग ने नए सिरे से सभी सिविल सर्जनों को गाइडलाइन जारी की है।
हरियाणा में पिछले साल इस अवधि तक डेंगू के जहां 95 केस सामने आए वहीं इस साल अब तक डेंगू के 417 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें सर्वाधिक 209 मामले पंचकूला जिले से संबंधित हैं।
स्वास्थ्य विभाग निदेशालय द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग संबंधित कर्मचारियों को बिना किसी देरी के फील्ड में उतारे। कहीं पर भी पानी जमा न होने दिया जाए।
पीएचसी तथा सीएचसी स्तर पर चलने वाले अभियान की रोजाना रिपोर्ट एसएमओ के माध्यम से सिविल सर्जन तक पहुंचाई जाए।
सिविल सर्जन प्रत्येक तीसरे दिन की रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को देंगे। पत्र में साफ किया गया है कि अस्पतालों में आने वाले डेंगू के गंभीर मरीजों के लिए बैड आरक्षित किए जाएं। निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि डेंगू मरीजों के सैंपल को भी स्टडी किया जाए।
प्रदेश में जापानी बुखार का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है। अलबत्ता चिकनगुनिया का एक केस सामने आ चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल इस अवधि तक मलेरिया के जहां 34 केसों की पुष्टि हुई थी वहीं इस साल प्रदेश में 27 मलेरिया केस सामने आ चुके हैं।
जिला का नाम डेंगू के केस
अंबाला 09
भिवानी 05
चरखी दादरी 03
फरीदाबाद 02
गुरुग्राम 17
हिसार 45
जींद 06
कैथल 08
करनाल 10
कुरुक्षेत्र 09
पंचकूला 209
पानीपत 20
रेवाड़ी 11
यमुनानगर 39