Panchkula Development Works of Gyan Chand Gupta

देश की विकास यात्रा में पंचकूला रच रहा कीर्तिमान, 4 हज़ार करोड़ से अधिक विकास कार्यों ने रचा इतिहास

Panchkula Development Works of Gyan Chand Gupta

Panchkula Development Works of Gyan Chand Gupta

पंचकूला। (दिनेश  दिक्षित): देश और दुनिया लगातार तीसरे साल में कोरोना और ओमीक्रॉन जैसी महामारी से झूझ रहे हैं लेकिन इस सब के बीच हरियाणा का पंचकूला जिला विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है I हाल ही में पंचकूला ने शत-प्रतिशत डबल-खुराक टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाला हरियाणा का तीसरा जिला बना ी

हरियाणा विधानसभा स्पीकर और विधायक पंचकूला का मानना है की पिछले सात सालों में सेवा और समर्पण की भावना से सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से हमने आज इस मुकाम को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है I एक और जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है वहीं हरियाणा भी देश की इस विकास यात्रा का हमसफ़र हो चला है I कुशल नेतृत्व का ही नतीजा है की आज पंचकूला में हज़ारों करोड़ की योजनायें प्रदान की गयी हैं I पंचकूला का सिविल हस्पताल सौ बेड से बढाकर 500 बेड का किया गया I इस हस्पताल में विश्वस्तरीय तकनीक की मशीनों द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है I साथ ही 250 बेड का आयुष हॉस्पिटल भी लगभग 500 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है I

शिक्षा के क्षेत्र में भी पंचकूला के स्कूलों को अपग्रेड किया गया और साथ ही संस्कृति स्कूल भी स्थापित किये गए I ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास पंचकूला के स्कूलों में किया जा रहा है I पॉलीटेकनीक कॉलेज और निफ्ट की स्थापना कर 12वीं के बाद बच्चों को तकनीकी शिक्षा दी जा रही है| लगभग 1150 करोड़ की लागत से बने एन एच 73 ने पंचकूला के विकास को नए पंख दिए I इस हाईवे के बनने से ना सिर्फ गावों के साथ सीधा संपर्क बढ़ गया बल्कि व्यवसाय को भी बढ़ावा मिला I जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया गया और साथ ही सामुदायिक केंद्रों की स्थापना की गयी|

विधायक गुप्ता का दावा हैं की पंचकूला अब 24 घंटे बिजली देने वाला जिला बन गया है पहले जहाँ सिर्फ 4-5 घंटे बिजली आती थी आज वहाँ चौबीस घंटे बिजली दी जा रही है और इससे पंचकूला के उद्योग भी फल फूल रहे हैं| दूसरी और करीब 62 करोड़ की लागत से 25 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन बिछाकर कजौली से पानी लाया गया और पंचकूला में  पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया है I खेलों को बढ़ावा देने के लिए करीब 32 करोड़ की लागत से स्पोर्ट काम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं से यहाँ खिलाडियों को ट्रेनिंग दी जा रही है I घग्गर नदी के किनारे 100 एकड़ में ऑक्सीवन बनाया जा रहा है I शहीदों के सम्मान में पंचकूला के प्रमुख चौराहों, पार्कों का नाम शहीदों के नाम पर रखा गया है I