हेलो! गोल्डी बराड़ बोल रहा हूं... पंचकूला के इस क्लब मालिक के होश उड़े, कॉल पर बताई डिमांड और फिर दी ऐसी धमकी, डर के मारे यह हाल
Panchkula Club Owner Threat Call For Money
Panchkula Club Owner Threat Call: चंडीगढ़ के साथ लगते पंचकूला में एक क्लब मालिक को धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ के नाम से क्लब मालिक को वॉट्सऐप कॉल कर धमकी दी गई। क्लब मालिक से प्रोटेक्शन मनी मांगी गई है और नहीं देने पर अंजाम गलत होने की बात कही गई है। जिससे क्लब मालिक और उसके पूरे परिवार में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। डर ऐसा है कि पीड़ित ने क्लब भी बंद कर दिया है साथ ही पुलिस को इस बारे में शिकायत दी है। जिसके बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ऐसा है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित क्लब मालिक का नाम अनुज शर्मा है जो कि मोहाली के ढकोली का रहने वाला है और पंचकूला के सेक्टर 8 स्थित किराये पर बिल्डिंग लेकर 'अल्माज' के नाम से क्लब चलाता है। बताते हैं कि, 30 जुलाई को रात में जब अनुज अपने ढकोली स्थित घर में मौजूद था तो उसे एक वॉट्सऐप कॉल आई जो उसने जब पिक की तो उसके होश उड़ गए। कॉल पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (कनाडा निवासी) नाम का शख्स बोल रहा था। जिसने अनुज से हर महीने प्रोटेक्शन मनी देने की बात कही और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
इधर अनुज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचकूला के सेक्टर 7 पुलिस स्टेशन में शिकायत दी लेकिन सेक्टर 7 पुलिस स्टेशन ने जीरो एफआईआर दर्ज कर रिपोर्ट मोहाली के ढ़कोली थाना में भेज दी। क्योंकि जिस समय उसे यह धमकी मिली थी, उस समय वह ढ़कोली स्थित अपने घर पर मौजूद था. हालांकि, पीड़ित अनुज का कहना है कि वॉट्सऐप कॉल आने के बाद उसने सबसे पहले ढकोली पुलिस को इसकी शिकायत दी थी। लेकिन यहां पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
डर से बंद किया क्लब
पीड़ित अनुज शर्मा ने सेक्टर 8 की एक बिल्डिंग में किराये पर अल्माज क्लब खोल रखा था लेकिन धमकी मिलने के बाद वह इतना डरा हुआ है कि उसने क्लब बंद ही कर दिया है। जानकारी के अनुसार, अनुज का कहना है कि, उसे धमकी मिली है और ऐसे में उसकी और उसके परिवार की ज़िंदगी खतरे में है। वह कोई रिस्क नहीं ले सकता। पुलिस की तरफ से भी कोई सुरक्षा नहीं दी गई है। अनुज ने बताया कि वह पिछले करीब 7-8 साल से क्लब का ही काम कर रहा है।
हाल ही में पंचकूला के वेदा क्लब के बाहर चलीं थीं गोलियां
इससे पहले भी कई क्लब मालिकों और अन्य कारोबारियों को इस तरह की धमकी मिल चुकी है। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद यह सिलिसला थम नहीं रहा है। इसके साथ ही हाल ही में पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित वेदा बार हुई एक घटना आपको याद हो कि कैसे यहां कुछ शरारती तत्वों ने गोलीबारी कर हड़कंप मचा दिया था। गनीमत यह रही थी कि, इस गोलीबारी में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।