चंडीगढ़ के पास पंचकूला में बहुत बड़ा हादसा; बच्चों पर गिरी ईंट-भट्ठे की दीवार, मलबे में दबने से 3 की दर्दनाक मौत, एक घायल, हाहाकार
Panchkula Brick Kilns Wall Collapsed Three Children Death News
Panchkula Wall Collapsed: चंडीगढ़ के पास स्थित हरियाणा के पंचकूला जिले में बुधवार सुबह एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ईंट-भट्ठे की दीवार अचानक गिर गई। इस हादसे की चपेट में चार बच्चे आ गए। जिनमें से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर घायल है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव अपने कब्जे में ले लिए हैं और आगे की जांच-पड़ताल के साथ बनती कार्रवाई कर रही है। बच्चों की मौत से उनके परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रायपुर रानी क्षेत्र में हुआ यह हादसा
जानकारी के अनुसार, जिस ईंट-भट्ठे की दीवार गिरी। वह पंचकूला जिले के रायपुर रानी क्षेत्र में स्थित है। बताया जाता है कि, यह हादसा उस समय हुआ। जब बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास एक मजदूर परिवार ईंट-भट्ठे पर काम कर रहा था उस परिवार के बच्चे वहीं खेल रहे थे। बच्चे जब ईंट-भट्ठे की एक दीवार के पास खेलने लगे तो अचानक से वह दीवार भरभराकर उनके ऊपर गिर गई और ये सभी बच्चे दीवार के मलबे में बुरी तरह से दाब गए। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई।
हादसे के बाद परिवार और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल ने चारों बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने 2 बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक घायल बच्चे का इलाज अभी भी चल रहा है। घायल बच्चे को पंचकूला के सिविल अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि, पीड़ित मजदूर परिवार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला था और रायपुर रानी क्षेत्र के इस ईंट-भट्ठे पर सालों से काम कर रहा है।