पंचकूला बार एसोसिएशन ने किया वर्क असपेंड

Panchkula Bar Association
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला, 26 जुलाई। Panchkula Bar Association: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बा में वकील के साथ हुई मारपीट मामला शांत नहीं हुआ है। प्रदेशभर में बार एसोसिएशन ने वर्क सस्पेंड रख विरोध जताया जा रहा है।
पंचकूला बार एसोसिएशन के प्रधान जगपाल सिंह ने कहा कि रेवाड़ी पुलिस ने वकील के साथ अभद्र व्यवहार किया है। पुलिस की ये मनमानी नहीं एसशान की जाएगी। वकील वर्क सस्पेंड करके हरियाणा राज्य में वकील संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग कर रहे हैं।
पंचकूला में भी बार एसोसिएशन ने वर्क सस्पेंड कर मुख्यमंत्री से वकील संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग उठाई। वकीलों को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने की तत्काल आवश्यकता है ताकि वे बिना किसी डर, दबाव, प्रभाव आदि के इस महान पेशे के प्रति अपना कर्तव्य निभा सके।
यह पढ़ें:
फर्जी विधवा पेंशन का भंडाफोड़ एंजेट गिरफ्तार
हरियाणा में यहां महिला सरपंच सस्पेंड; DC ने एक्शन लेते हुए चार्ज लिया, मामला जान सन्न रह जाएंगे आप