पंचकूला में कोहरे के चलते भीषण हादसा; सेना के ट्रक के साथ एंबुलेंस की हुई जबरदस्त टक्कर, अचानक ब्रेक मारने से बिगड़ा कंट्रोल
Panchkula Army Truck-Ambulance Accident Near Barwala News Update
Panchkula Truck Ambulance Accident: पंचकूला में बरवाला के अलीपुर के नजदीक वीरवार सुबह घने कोहरे के चलते एक भीषण हादसा हुआ है। यहां सेना के एक ट्रक और एंबुलेंस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह पिच्ची उड़ गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, एंबुलेंस चालक समेत दो अन्य लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सेक्टर 6 सिविल अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और आगे की बनती कार्रवाई की।
अचानक ब्रेक मारने से बिगड़ा कंट्रोल
हादसे को लेकर जो शुरुवाती जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक सुबह करीब 9.30 बजे पंचकूला सिविल अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की यह एंबुलेंस बरवाला की तरफ जा रही थी। एंबुलेंस को अश्वनी (40) नाम का चालक चला रहा था। जबकि अश्वनी के साथ में आगे की ही सीट पर दो लैब स्टूडेंट तपिंदर (25) और प्रिंस (20) बैठे हुए थे। इस बीच एंबुलेंस जब गांव अलीपुर के सामने पहुंची तो यहां आगे जा रहे सेना के ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दी। जिसके बाद एंबुलेंस का कंट्रोल बिगड़ गया और इस दौरान लोगों को बचाने के लिए जब चालक अश्वनी ने एंबुलेंस सड़क किनारे की तरफ़ मोड़नी चाही तो वह ट्रक के पीछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में एंबुलेंस का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। जिसमें प्रिंस की दोनों टांगे दब गईं। जबकि तपिंद्र और अश्वनी के चेहरे, कंधों और बाजुओं पर चोटें आईं।
कैंप लगाने जा रहे थे
ज्यादा जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के ये तीनों कर्मचारी बरवाला में निरोगी कैंप लगाने के लिए आ रहे थे। लैब अटेंडेंट तपींदर और प्रिंस ने कैंप की तैयारी करनी थी। उसमें सामान भी पड़ा हुआ था। इधर हादसे में कर्मचारियों के जख्मी होने की खबर मिलते ही पीएमओ डा. उमेश मोदी, सीएमओ डा. मुक्ता कुमार और डा मनकीरत कौर ने कर्मचारियों का हाल जाना है। वहीं पीड़ित परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे। बरवाला में बीते दिन भी कोहरे के चलते एक हादसा सामने आया था।
पुलिस ने कहा- कोहरे में धीरे चलाएं वाहन
कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम रह जाती है। ऐसे में फिर हादसे सामने आते हैं। पुलिस ने वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह जारी की है। पुलिस का कहना है कि कोहरे में वाहन को ओवरटेक करने की गलती कभी भी भारी पड़ सकती है। साथ ही आगे जाने वाले वाहन से कम से कम 10 से 15 फुट की दूरी पर वाहन चलाना चाहिए। रात के समय में यदि हो सके तो सफर टाल दें। यदि जरूरी हो तो तब फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। आईएमडी चंडीगढ़ ने हरियाणा में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले चार दिन लगातार कोहरा पड़ेगा।
रिपोर्ट- आदित्य शर्मा