टेलीफोन टावर कंपनियों पर पंचकूला प्रशासन सख्त, देखें मेयर ने क्या दिए निर्देश
- By Vinod --
- Thursday, 24 Nov, 2022
Panchkula administration strict on telephone tower companies
Panchkula administration strict on telephone tower companies- (MC Panchkula) नगर निगम के 8 (Telephone Tower) टेलीफोन टावर कम्पनियों के 7 करोड़ रुपए के बकाया राशि तय समय में जमा नही होने पर मेयर ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।
(MC Panchkula) नगर निगम पंचकूला की (Revenue Realization Committee) रेवन्यू रिलाइजेशन कमेटी की बैठक वीरवार को (Mayor Kulbhushan Goyal) महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में (Officer's) अधिकारियों ने बताया कि शहर में इंटरनेट कनेक्शन डालने वाली 8 कंपनियों ने आज तक (Nagar Nigam) नगर निगम के पास कोई पेमेंट जमा नहीं करवाई है। इन 8 कंपनियों में एस्टो ब्रॉडबैंड, वन (Fiber Internet) फाइबर इंटरनेट, (Focus cell) फोकस सेल, (Connect Broadband) कनेक्ट ब्रॉडबैंड, पेस कनेक्ट, स्पीडो गो फाइवर, फास्ट वे, एयरटेल शामिल है। महापौर ने इन कंपनियों के इंटरनेट कनेक्शन काटने के आदेश दिए।
साथ ही अधिकारियों ने बताया कि टेलीफोन की 2 निजी कमानियों से 15 करोड़ रुपये वसूलने हैं। मोबाइल लाइंस का इस साल 6.48 करोड़ रुपये रिकवरी हुई है। (Telesonic) टेलिसोनिक और (BSNL) बीएसएनएल ने (Mobile Lines) मोबाइल लाइंस की कोई राशि जमा नहीं करवाई है। (Mobile Lines) मोबाइल लाइंस ने पुराने ड्यूस जमा करवाने के लिए कहा है। शहर में 328 में से (Mobile Tower) मोबाइल टावर लगे हुए हैं, जिसमें आज तक केवल 194 ने पेमेंट जमा करवाई है। मोबाइल टावर के 6 करोड़ 80 लाख रुपये आए हैं। 134 टावरों की पेमेंट आज तक लंबित पड़ी हैं। बीएसएनएल, इंडस और एटीएस ने (Mobile Tower) मोबाइल टावर की पेमेंट नहीं दी है। अधिकारियों ने बताया कि 17 और (Application) एप्लीकेशन टावर आई है, जब तक पुरानी फीस नहीं देते, तब तक किसी को नया टावर नहीं लगाने देंगे। (Mayor) महापौर कुलभूषण गोयल ने दिसंबर 2022 तक (Mobile Lines) मोबाइल लाइंस से 5 करोड़ रुपये और मोबाइल टावर से तक 2 करोड़ रुपये रिकवरी करने के आदेश दिए हैं।
Panchkula administration strict on telephone tower companies- 25 करोड़ एकत्रित करने के आदेश
इस वित्तवर्ष में (Property Tax) प्रॉपर्टी टैक्स से 25 करोड़ रुपये एकत्रित करने के लिए टारगेट रखा था, लेकिन अब अब तक 6.19 करोड़ रुपये आए हैं। जिस पर (Mayor) महापौर कुलभूषण गोयल ने निर्देश दिए कि 31 दिसंबर 2022 तक 50 (Govt & Private Building Seal) सरकारी एवं प्राइवेट बिल्डिंग सील करके टैक्स वसूल किया जाएगा। उन्होंने 31 दिसंबर 2022 तक 5 करोड़ रुपये प्रापर्टी टैक्स रिकवरी का टारगेट अधिकारियों को दिया है। शहर में 100 सरकारी एवं प्राइवेट संस्थानों से 30 करोड़ रुपये वसूलने हैं। इस अवसर पर बैठक में पार्षद जय कौशिक, सुरेश वर्मा, संदीप सोही, सुशील गर्ग, सोनिया सूद, डीएमसी दीपक सूरा, एक्सईएन प्रमोद कुमार, सुमित मलिक, मनदीप कुमार, सीनियर अकाउंट अधिकारी विकास कौशिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: