पंचकूला में 14.81 लाख रुपए का लूटकांड: 4 दिन पहले से की रेकी, पीड़ित की हर हलचल पर थी लुटेरों की नजर, अब पुलिस के हत्थे चढ़े तो कबूल बैठे सारा गुनाह
Panchkula 14.81 Lakh Robbery Case
Panchkula 14.81 Lakh Robbery Case : पंचकूला में 14.81 लाख रुपए के लूटकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है| पंचकूला पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस लूटकांड में मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है| फरार आरोपी ही इस लूटकांड का मास्टरमाइंड है| बतादें कि, इन तीनों आरोपियों ने मोबाइल दुकानों से कैश कलेक्शन करने वाले एक एजेंट लक्ष्मी नारायण उर्फ लक्की (निवासी नयागांव) से 14.81 लाख रूपए कैश की लूट की थी| आरोपियों ने इस लूट को पंचकूला के सेक्टर-17 थाना क्षेत्र में अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे|
इधर, पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक की पहचान बुढनपुर सेक्टर 16 निवासी गुरजंट सिंह उर्फ नौनी (22) और दूसरे की जीरकपुर निवासी शहबाज खान उर्फ लाभा (20) के रूप में हुई। जबकि लूट के मास्टरमाइंड की पहचान अमर सिंह मौलीजागरां निवासी के रूप में बताई गई है| पुलिस इसको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है|
3 अक्तूबर को हुई थी लूट की वारदात, 4 दिन से रेकी कर रहे थे लुटेरे
गौरतलब है कि, पंचकूला में लूट की यह वारदात 3 अक्तूबर को दिनदहाड़े हुई| तब नयागांव निवासी लक्ष्मी नारायण उर्फ लक्की मौलीजागरां में बाइक पर कैश कलेक्ट करने आया था। डीसीपी सुरेन्द्र पाल ने बताया कि मास्टरमाइंड अमर सिंह पकड़े गए अपने इन दो अन्य साथियों के साथ वारदात से चार दिन पहले से लक्ष्मी नारायण की रेकी कर रहा था। लक्ष्मी नारायण बापूधाम सेक्टर 26, चंडीगढ़ में कैश कलेक्शन के ऑफिस में काम करता है।
बताते हैं कि, जब लक्ष्मी नारायण रोज की तरह विभिन्न दुकानों से कैश कलेक्ट करने के बाद बाइक पर सवार होकर जैसे सेक्टर 16 के सरकारी टयूबवैल के नजदीक पहुंचा तभी वहां बाइक सवार इन तीनों लूटेरों ने उसे हथियार की नोक पर रोक लिया। आरोपियों का पहले से पता था कि लक्ष्मी नारायण के पास भारी कैश है। उन्होंने उसके हाथों पर नुकीली चीज से वार कर उसे जख्मी कर दिया। इसके बाद आरोपी उससे कैश से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।
दो आरोपियों से 7.60 लाख रूपए बरामद
डीसीपी ने बताया कि लूटकांड को सुलझाने में सेक्टर 19 की क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजेश कुमार समेत टीम एएसआई संजीव कुमार, धनी राम, जगपाल और मुख्य सिपाही प्रविंदर, रविंद्रपाल, विक्रम जोत व सिपाही अमित कुमार के अलावा साइबर सैल के इंचार्ज इंद्र पाल ने सक्रिय होकर आरोपियों की तलाश जारी रखी। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर कब्जे से 7.60 लाख रूपए बरामद किए। पुलिस ने गुरजंट सिंह उर्फ नौनी से 4 लाख रूपए और शहबाज खान उर्फ लाभा से 3,60000 रूपए बरामद किए। बाकि के रुपए भी पुलिस जल्द बरामद करेगी|
सीसीटीवी कैमरे में दिखे थे लुटेरे
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों तक पहुंचने में साइबर सैल की तकनीकी जांच से काफी मदद मिली। वारदात के बाद पुलिस ने एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिनमें आरोपी एक बाइक पर सवार होकर जाते दिखे। वारदात के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार थे, जिनके खुलासे के मुताबिक बाइक पर नंबर नहीं लगा हुआ था। पुलिस आरोपियों से बाइक के बारे में पूछताछ कर रही है। दोनों को जिला अदालत में पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट- आदित्य शर्मा