Panchkula : पैदल झूला पुल बना गांव के लोगों के लिए समस्या, ग्रामीणों की बड़ा पुल बनाए जाने की मांग

Jhula-pool

Pedestrian suspension bridge became a problem for the people of the village

Pedestrian suspension bridge became a problem for the people of the village : पंचकूला। पंचकूला के मोरनी पहाड़ी क्षेत्र में पढ़ते गांव टिकरी के लोगों के लिए पैदल झूला पुल समस्या बन गया है। गांव टिकरी के लोगों के लिए नदी पर बनाया गया पैदल पुल सिर्फ पैदल जाने के लिए है लेकिन गाड़ी और मोटरसाइकिल उन्हें नदी के इस पार ही छोडऩा पड़ता है। कई बार बरसातों के चलते नदी का पानी उफान पर होता है जिसके कारण वह अपने दोपहिया वाहन नदी से नहीं निकाल पाते और भारी परेशानी सामना करना पड़ता है वहां के ग्रामीणों की मांग है कि बड़ा पुल बनाया जाए जिससे बड़े वाहन क्रॉस हो सके। 

मोरनी पहाड़ी क्षेत्र के गांव टिकरी गांव वासियों का कहना है कि झूला पुल केवल पैदल यात्रा के लिए  है।  मोटरसाइकिल सवार और गाड़ी वालों के लिए कोई लाभ नही। क्रॉसिंग ना होने कारण मजबूरी में नदी में से होकर जाना पड़ता है। आज मान सिंह गांव टिकरी निवासी किसी काम के लिए कोल्यों गांव में गए  थे परन्तु वापिस आते उनकी बाईक पानी ज्यादा होने कारण पानी में जा गिरी जिस कारण उनका काफी नुकसान हो गया।जैसे तैसे उन्होंने अपनी बाईक नदी से बाहर निकाली उतना घगर में बहुत पानी आ गया। आज हादसा होते होते बच गया ।गांव वालों का सरकार से निवेदन है कि खरक से  चपलाना रोड़ को आपस में जोड़ा जाए और ताकी बाड़ आने पर वाहन चपलाना रोड़ से  निकाल लिए जाएं इन दोनों को मिलाने के लिए मात्र 2 किमी रास्ता बनेगा और झूला पुल के ऊपर से छोटे वाहनों की क्रॉसिंग हो।

 

ये भी पढ़ें ....

हरियाणा के इस IAS की बढ़ रहीं मुश्किलें; अब हाईकोर्ट ने भी दे दिया झटका, देखिए पूरा मामला क्या है?

 

ये भी पढ़ें ....

Panchkula : कूड़े में मिला नवजात बच्चे का शव, क्षेत्र में सनसनी, पुलिस मौके पर पहुंची