Panchayat Secretary arrested
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

Punjab: वित्त से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में पंचायत सचिव को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

Panchayat Secretary arrested

Panchayat Secretary arrested

Panchayat Secretary arrested- पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा राज्य में शुरू की गई भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान तरनतारन जिले के वल्टोहा ब्लॉक में तैनात व दसूवाल निवासी पंचायत सचिव हरदयाल सिंह को अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त पंचायत सचिव के विरुद्ध विजीलैंस द्वारा इन्वेस्टीगेशन उपरांत भ्रष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि विजिलेंस जांच के दौरान, निर्दिष्ट वर्षों की अवधि के दौरान उनकी कुल आय 47,65,188 रुपये थी जबकि कुल व्यय 1,06,98,926 रुपये होना पाया गया। इससे यह बात सामने आई है कि जांच अवधि में प्राप्त आय की तुलना में उपरोक्त पंचायत सचिव द्वारा किया गया खर्च 59,33,738 रुपये अधिक है।

उन्होंने कहा कि आरोपी हरदयाल सिंह के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो के अमृतसर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

 

ये भी पढ़ें....

विजिलेंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल के जेई को 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार