हरियाणा के पलवल में भीषण आग का भयावह मंजर VIDEO; धू-धू कर जली स्कूल बस, बच्चे अंदर बैठे थे, लपटों में दुकानें भी जलीं
Palwal School Bus Fire Today News
Palwal School Bus Fire Today News: हरियाणा के पलवल में मंगलवार सुबह एक स्कूल बस में भीषण आग लग गई। घटना के वक्त बस में कई बच्चे मौजूद थे। जो कि स्कूल जाने के लिए निकले थे। गनीमत रही कि, आग से बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि, घटना के बाद आसपास के लोगों ने बिना देरी किए तत्परता के साथ बस से बच्चों को बाहर निकालने का काम किया। वहीं थोड़ी देर बाद स्कूल बस बुरी तरह से आग की चपेट में आ गई। बस में उठती आग की लपटों का मंजर बड़ा भयानक था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका। बतादें कि, यह बस एक निजी स्कूल की है।
बच्चों के बैग जले, पास की कुछ दुकानों को भी नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार, पलवल के पुराने जीटी रोड पर शहर थाने के नजदीक स्कूल बस में अचानक आग लगी और कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। हालांकि, समय रहते आसपास के लोगों ने दौड़कर सबसे पहले बच्चों को सुरक्षित करने का काम किया। उन्हें बस से बाहर निकाला। लेकिन इस बीच कुछ बच्चों के बैग्स निकालने का मौका नहीं मिल पाया। जो कि बस में ही जल गए. दरअसल, आग पूरी बस में फैल चुकी थी। आग में बस और बच्चों के बैग्स के नुकसान के साथ आसपास की चीजों को भी नुकसान पहुंचा है। बस के पास मौजूद कुछ दुकानों के बोर्ड्स और होल्डिंग जल गए हैं।
आग कैसे लगी? जांच की जा रही
फिलहाल, बस में लगी आग पर दमकल कर्मियों द्वारा काबू पा लिया है और अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट की वजह से ही बस में लाग लगी है। बतादें कि, घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हरियाणा के हिसार में जली थी स्कूल बस
ध्यान रहे कि, इससे पहले हाल ही में हरियाणा के हिसार स्थित आदमपुर में एक स्कूल बस आग की चपेट में आ गई थी। यहां बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया था। हादसे के वक्त बस में 40 बच्चे सवार थे। जो कि ड्राइवर ने सुरक्षित बाहर निकाल लिए थे।