हरियाणा में भीषण सड़क हादसा; मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे 4 युवक, हाईवे पर अचानक कार के सामने आया कुत्ता, बचाने में चारों की दर्दनाक मौत

Palwal Car Accident 4 Deaths
Palwal Car Accident: हरियाणा से आएदिन सड़क हादसे सामने आते हैं और अबतक कई लोग मौत के मुंह समा चुके हैं। वहीं अब एक भीषण हादसा हरियाणा के पलवल में हुआ है। यहां मंडकोला गांव के नजदीक हाईवे पर एक स्विफ्ट डिजायर कार अचानक अनियंत्रित होकर सीमेंट के पिलर से टकरा गई। हादसे के वक्त कार तेज रफ्तार में थी. टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव कब्जे में ले लिए हैं और सरकारी अस्पताल में रखवाकर आगे की बनती कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने चारों की पहचान करते हुए इनके घर वालों को सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि, चारों युवक यूपी के रहने वाले थे। मरने वाले युवकों में दो सगे भाई हैं.
मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे चारो युवक
मिली जानकारी के अनुसार, ये चारो युवक नोएडा से स्विफ्ट डिजायर कार में मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने निकले थे. लेकिन जैसे ही इनकी कार पलवल में मंडकोला गांव के नजदीक हाईवे पर पहुंची तो अचानक से कार के आगे एक कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में इनकी कार अनियंत्रित हो गई। क्योंकि कार तेज रफ़्तार में थी।
बताते हैं कि, अनियंत्रित होने के बाद कार सीधा सीमेंट के एक पिलर से जा टकराई और चारो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रहागीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचते के कुछ देर बाद चारो युवकों की मौत हो गई।
यह पढ़ें- हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन फिर बढ़ेगी; CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, जानिए कब और कितनी बढ़ने जा रही?