Pakistani drone came again in Indian border, BSF jawans took action

भारतीय सीमा में फिर आया पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने की कार्रवाई

Pak-Dron

Pakistani drone came again in Indian border, BSF jawans took action

अमृतसर। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, एक बार फिर पाकिस्तान में बैठे तस्कर और आतंकी संगठनों की नापाक हरकत सामने आई। पाकिस्तान सीमा से बुधवार-वीरवार के बीच की रात फिर एक ड्रोन भारतीय सीमा में आया। हालांकि सतर्क बीएसएफ जवानों ने आवाज सुनने के बाद फायरिंग की तो ड्रोन पाकिस्तान सीमा में लौट गया।

घटना भारत-पाकिस्तान सीमा पर अमृतसर में अटारी बॉर्डर के करीब पुल मौरां बीएसएफ पर हुई। रात 12 बजे के करीब बीएसएफ के जवान गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इसके बाद बीएसएफ जवान सतर्क हो गए। उन्होंने आवाज की ओर तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान सीमा में लौट गया। वहीं, अजनाला सेक्टर में हर दूसरे दिन पाकिस्तान सीमा से ड्रोन आ रहा है। इसके बाद से पूरे बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

बीएसएफ जवानों ने इसकी सूचना रात को ही अपने उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद सुबह से बीएसएफ और पंजाब पुलिस मिलकर एरिया में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। अभी तब बॉर्डर पर कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

पहले भी मिल चुकी है 2.6 किलो हेरोइन

पिछले दिनों अमृतसर के अजनाला में बीएसएफ जवानों ने कंटीले तारों के पार भारतीय सीमा में खेतों में से 2.6 किलो हेरोइन जब्त की थी। हेरोइन पाकिस्तानी तस्करों ने ट्रैक्टर के ड्रावर में छिपाकर भारतीय सीमा में फेंक रखी थी। ताकि कोई भी तस्कर ट्रैक्टर लेकर आए और ड्रॉवर को अटैच कर भारत में ले जाए।