पाकिस्तान में मारा गया अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज; लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूना, भारत के सरबजीत की हत्या की थी
Pakistan Underworld Don Ameer Sarfaraz Murder In Lahore News Update
Pakistan Ameer Sarfaraz Murder: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों ने अमीर सरफराज को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा है। इस हत्याकांड के बाद लाहौर समेत पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है।
सरफराज ने की थी सरबजीत की हत्या
यह वही अमीर सरफराज है, जिसने साल 2013 में खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की निर्दयता से हत्या कर दी थी। पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में अमीर सरफराज ने सरबजीत को तड़पा-तड़पा कर मारा था। इधर भारत में सरबजीत के परिवार वाले उसकी वापसी के लिए हर जतन करते रहे।
लेकिन किसी हाल में सफलता नहीं मिल पाई। दरअसल, सरबजीत भारत की सीमा से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। जिसके बाद सरबजीत सिंह को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में पकड़ लिया गया था और जेल में डाल दिया गया था। जेल में हर रोज सरबजीत को यातनाएं दी गईं। सरबजीत को वहां बेरहमी से पीटा गया।
फिलहाल अब 11 साल के इंतजार के बाद जब सरबजीत की हत्या में दोषी ठहराए गए हत्यारे अमीर सरफराज की मौत हुई है तो ऐसे में सरबजीत के परिवार को कुछ तसल्ली जरूर मिली होगी। सरबजीत को लेकर फिल्म भी बन चुकी है। जिसमें बॉलीवुड के मजे हुए एक्टर रणदीप हुड्डा ने सरबजीत का किरदार निभाया था। रणदीप हुड्डा ने किरदार में ऐसी जान फूंकी थी कि सबकी आँखों में आंसू आ गए थे।
अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान में मचाया हड़कंप
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों से भारत के दुश्मन एक-एक कर साफ हो रहे हैं। पाकिस्तान के अंदर पल रहे कई नामी आतंकी, जो भारत को दहलाने में शामिल रहे। उन्हें अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है। पिछले दिनों से अब तक पाकिस्तान में भारत के जितने दुश्मन मारे गए हैं। उन सबको अज्ञात हमलावरों ने ही मारा है। इसीलिए पाकिस्तान में इन अज्ञात हमलावरों से हड़कंप मचा हुआ है। विदेशी रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, भारत की खुफिया एजेंसियां पाकिस्तान में ऑपरेशन चला रहीं हैं।