धमाका, धुंआ, बिखरी लाशें, चीखते लोग... पाकिस्तान में मौत का तांडव! सामने आया क्वेटा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट का वीडियो

धमाका, धुंआ, बिखरी लाशें, चीखते लोग... पाकिस्तान में मौत का तांडव! सामने आया क्वेटा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट का वीडियो

Pakistan Railway Station Blast

Pakistan Railway Station Blast

Pakistan Railway Station Blast: पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए. क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद बलूच ने कहा कि जिन 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है उनमें पाकिस्तानी सेना के चौदह जवान शामिल हैं. क्वेटा के मुख्य रेलवे स्टेशन पर हुई विस्फोट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, तभी जोरदार विस्फोट होता है और अफरातफरी मच जाती है. विस्फोट इतना जोरदार होता है कि स्टेशन की छत उड़ जाती है और प्लेटफॉर्म पर शव बिखरे पड़े दिख रहे हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है. जियो टीवी के मुताबिक इस ब्लास्ट के पीछे का सटीक कारण जानने  के लिए जांच शुरू कर दी गई है. 

‼️ MOMENT OF RAILWAY BLAST IN QUETTA, ???????? BALOCHISTAN ????

बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में रेलवे विस्फोट का क्षण

Video credit: social media https://t.co/bGjw5ryBkh pic.twitter.com/KqJroBZVhv

— Sputnik India (@Sputnik_India) November 9, 2024

पाकिस्तान अपने उत्तर-पश्चिम हिस्से में आतंकवादी हमलों में वृद्धि और दक्षिण में बढ़ते अलगाववादी विद्रोह से जूझ रहा है. क्वेटा के एसएसपी मोहम्मद बलूच ने कहा, 'विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर तब हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी. इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है.' बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने कहा कि हमले में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार सैन्य कर्मियों को निशाना बनाया गया, क्योंकि वह स्टेशन छोड़ने की तैयारी कर रही थी.

इस घटना से रेलवे के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है. इसके बाद अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयांद बलूच ने कहा, 'हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं. आज सुबह, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक यूनिट को निशाना बनाकर तब फिदायीन हमला (सुसाइड अटैक) किया गया, जब जवान इन्फैंट्री स्कूल में कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से लौट रहे थे. इस हमले को बीएलए की फिदायी यूनिट माजिद ब्रिगेड ने अंजाम दिया. आगे की जानकारी जल्द ही मीडिया को जारी की जाएगी.'