Pakistan Peshawar Mosque Blast: पाकिस्तान में भयंकर ब्लास्ट; मस्जिद में लोगों के चीथड़े उड़े, 30 की मौत
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पाकिस्तान में भयंकर ब्लास्ट; मस्जिद में लोगों के चीथड़े उड़े, 30 की मौत, घायलों की संख्या बहुत ज्यादा

Pakistan Peshawar Mosque Blast

Pakistan Peshawar Mosque Blast

Pakistan Peshawar Mosque Blast: पाकिस्तान के वाकई बहुत बुरे दिन चल रहे हैं। एक तरफ जहां पाकिस्तान की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है और रोजाना की चीजों को लेकर जूझ रही है तो वहीं अब यहां एक ब्लास्ट से दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

खबर पाकिस्तान के पेशावर से आ रही है। जहां एक मस्जिद में भयंकर ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट के वक्त मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए कई लोगों की मौजूदगी थी। जिनमें से कइयों के चीथड़े उड़ गए। वहीं मस्जिद भी बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। बताते हैं कि, यह मस्जिद पुलिस लाइन के नजदीक स्थित है।

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्जिद में हुए इस ब्लास्ट में करीब 30 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि घायलों की संख्या की गिनती काफी ज्यादा है। बताते हैं कि, 100 या इससे ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। इधर, शुरुआती जांच में यह एक आत्मघाती हमला माना जा रहा है। माना जा रहा है कि, मस्जिद में नमाज के दौरान एक "आत्मघाती हमलावर" ने खुद को उड़ा लिया।

पाकिस्तान में ऐसे ब्लास्ट पहले भी हुए

मालूम रहे कि, पाकिस्तान में मस्जिद में ब्लास्ट का यह मामला कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान की कई मस्जिदों में ब्लास्ट की खबरें सामने आ चुकी हैं और कई लोग मारे गए हैं। ये ब्लास्ट भी आत्मघाती थे।