Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में मस्जिद में बम ब्लास्ट; जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती हमला, मौलाना समेत कई लोग मारे गए

पाकिस्तान में मस्जिद में बम ब्लास्ट; जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती हमला, मौलाना समेत कई लोग मारे गए, मौके पर अफरा-तफरी

Pakistan Bomb Blast

Pakistan Mosque Bomb Blast Many Deaths Suicide Attack News

Pakistan Bomb Blast: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बड़ा बम धमाका हुआ है। आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक मस्जिद में यह बम ब्लास्ट किया गया। जिसमें कई लोग मारे गए. अचानक से हुए इस ब्लास्ट में लोगों को भागने का मौका नहीं मिला। ब्लास्ट में कई लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का आलम पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि, इस हमले में मस्जिद के मौलाना हामिद उल हक हक्कानी की भी मौत हो गई है।

यह आत्मघाती हमला था

बताया जाता है कि, उत्तरी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित दारुल उलूम हक्कानिया मस्जिद में यह ब्लास्ट किया गया। यह एक आत्मघाती हमला था। जिसमें खुद में बम बांधकर आए आत्मघाती हमलावर ने खुद को भी उड़ा लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्जिद में हुए इस आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत की खबर है। ज्ञात रहे कि, इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान से इस तरह के हमले सामने आ चुके हैं और बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें

पत्नी से परेशान एक और शख्स का सुसाइड; गले में फंदा डाल रोते हुए आखिरी वीडियो बनाया, बोला- प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे