पड़ोसी देश में तेल की कीमतों हाहाकार! पेट्रोल 290 और डीजल 293 रुपए हुआ पार
Pakistan Hikes Petrol and Diesel Prices by Rs 20 per Litre
इस्लामाबाद- भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में अचानक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। देश की कार्यवाहक सरकार ने अचानक पेट्रोल की कीमत में 18 रुपये और हाई स्पीड डीजल की कीमत में 20 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे पेट्रोल की कीमत 290.45 रुपए और डीजल की कीमत 293.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है। यह घोषणा मंगलवार आधी रात को की गई। नई कीमतें पाकिस्तान के वित्त विभाग द्वारा अधिसूचित की गई हैं। वित्त विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, नई कीमतें 16 अगस्त (बुधवार) यानी आज से प्रभावी होंगी।
अधिसूचना में कहा गया है कि पिछले एक पखवाड़े के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतें बढ़ी हैं। इसके चलते पाकिस्तान में उपभोक्ता कीमतों में भी संशोधन किया जा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान बेलआउट पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ समझौते के तहत 50 रुपये प्रति लीटर तक पेट्रोलियम शुल्क लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। एक दिन पहले अनवर उल हक कक्कड़ के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में सरकार संभालने के बाद पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में यह पहला संशोधन है। बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पूर्व सीनेट सदस्य अनवर उल हक कक्कड़ को देश में आम चुनाव तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।