भारत में पाकिस्तान सरकार पर एक्शन; ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट बैन किया गया, BBC और सिंगर बब्बू मान पर भी हो चुकी है कार्रवाई
Pakistan Government Twitter Account Banned in India
Pakistan Government Twitter Account Banned in India: वारिस पंजाब दे मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच भारत में अनेक ट्विटर अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं. खास बात यह है कि, बंद किए जाने वाले ट्विटर अकॉउंट बड़ी-बड़ी हस्तियों के हैं। और वहीं अब पाकिस्तान सरकार पर भी एक्शन हो गया है।
भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया गया है। भारत में जब कोई पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को ओपन करने की कोशिश कर रहा है तो लिखा आता है कि, @GovtofPakistan अकाउंट को कानूनी मांग के जवाब में भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर इस तरह का एक्शन हुआ है। इससे पहले दो बार भारत के अंदर पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन किया जा चुका है। अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया था। जबकि इससे पहले जुलाई 2022 में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर इस तरह का एक्शन हुआ था।
आपको मालूम रहे कि, भारत सरकार ट्विटर अकाउंट्स के अलावा पाकिस्तान आधारित कई यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगा चुकी है। ये यूट्यूब चैनल भारत में शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। इनके द्वारा लोगों के बीच फेक जानकारी फैलाई जा रही थी।
BBC पंजाबी और सिंगर बब्बू मान का ट्विटर अकॉउंट बंद
बतादें कि, इससे पहले हाल ही में भारत के अंदर BBC पंजाबी और सिंगर बब्बू मान का भी ट्विटर अकॉउंट बंद कर दिया गया है। दोनों के ही ट्विटर अकॉउंट न तो भारत में एक्सेस हो पा रहे हैं और न ही सामान्य तौर पर ओपन।
यह भी पढ़ें- खौफनाक कहानी: सेक्स के बाद पार्टनर को मारकर खा जाती है वो... वजह जान चौंक जाएंगे आप