न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट को लगा बहुत बड़ा झटका, इस दिग्गज ने अपने पद से दिया इस्तीफा
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट को लगा बहुत बड़ा झटका, इस दिग्गज ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Grant Bradburn Resigns

Grant Bradburn Resigns

Grant Bradburn Resigns: ग्रांट ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का साथ छोड़ दिया है. वह पाकिस्तान के हाई-परफॉर्मेंस कोच थे. पिछले एक साल में अलग-अलग मौकों पर वह मिकी ऑर्थर की गैर मौजूदगी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे.

ब्रैडबर्न साल 2018 से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े हुए थे. उन्होंने 2018 से 2020 तक पाकिस्तान टीम के सहायक कोच की भूमिका निभाई. इसके बाद 2020 में वह हाई परफार्मेंस कोचिंग के हेड बनाए गए. पिछले साल सकलैन मुश्ताक की जगह वह पाकिस्तान टीम के कोच बने. उन्होंने बतौर मुख्य कोच न्यूजीलैंड और श्रीलंका का टेस्ट दौरा भी किया. वह वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम के साथ भारत आए. उन्होंने पाकिस्तानी टीम के तत्कालीन निदेशक मिली आर्थर के साथ काम किया.

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 से जल्दी बाहर होने के बाद कोचिंग पदों में फेरबदल किया गया लेकिन ब्रैडबर्न और आर्थर दोनों को ही औपचारिक तौर पर पद से नहीं हटाया गया. हालांकि दोनों ने ही पाकिस्तानी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं किया. यहां मोहम्मद हफीज टीम के निदेशक रहे. बहरहाल अब ग्रांट ने पीसीबी के साथ पूरे 5 साल काम करने के बाद अपनी राह अलग कर ली. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी.

'बहुत-बहुत शुक्रिया'

ग्रांट ब्रैडबर्न ने लिखा है, 'पाकिस्तान क्रिकेट के साथ सुनहरे अध्याय को अंत करने का समय आ गया है. पांच सालों तक तीन भूमिकाओं को निभाने का मौका मिला. इस दौरान जो कुछ भी हासिल हुआ, उस पर मुझे गर्व है और मैं शुक्रगुजार भी हूं कि मुझे इतने उम्दा खिलाड़ियों, कोच और स्टाफ के साथ काम करने का अवसर मिला.'

ग्लमॉर्गन से जुड़े ब्रैडबर्न

ग्रांट ब्रैडबर्न अब ग्लमॉर्गन के साथ जुड़ गए हैं. उन्होंने ग्लमॉर्गन के मुख्य कोच के तौर पर तीन साल की डील पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. वह अगले महीने से एक्शन में होंगे. वह इस वेल्स काउंटी के लिए हर फॉर्मेट में हेड कोच होंगे.

यह पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया ने एलिस पैरी को खास मौके पर दिया जीत का तोहफा, टीम इंडिया को 6 विकेट से दी पटखनी

धुंए का छल्ला बनाके... नए अवतार में दिखे थाला, माही का नया वीडियो इंटरनेट पर लगा रहा आग

आईसीसी ने किया फील्डिंग टीम की नाक में दम, इन नियमों में किया बड़ा बदलाव, DRS में अब नहीं मिलेगी ये सुविधा