Pakistan Bomb Blast| पाकिस्तान में भीषण बम ब्लास्ट, भीड़ में आकर सुसाइड बॉम्‍बर ने खुद को उड़ाया, 52 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

पाकिस्तान में भीषण बम ब्लास्ट, 52 की मौत; भीड़ में आकर सुसाइड बॉम्‍बर ने खुद को उड़ाया, मस्जिद के पास जुलूस में शामिल हो रहे थे लोग, 50 से ज्यादा घायल

Pakistan Bomb Blast

Pakistan Bomb Blast at least 52 kills more than 50 injured

Pakistan Bomb Blast: साउथ-वेस्ट पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक भीषण बम ब्लास्ट हुआ है। जिसमें लगभग 52 लोगों की मौत हो जाने की खबर आ रही है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने यह जानकारी दी है। रायटर्स ने बताया कि, इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन को लेकर मदीना मस्जिद के पास निकलने वाले जुलूस को निशाना बनाया गया। जुलूस में शामिल होने के लिए कई लोग इकट्ठा हुए थे।

ये आत्मघाती बम ब्लास्ट था

रायटर्स ने जानकारी दी कि, ये बम ब्लास्ट एक आत्मघाती बम ब्लास्ट था। एक सुसाइड बॉम्‍बर यानि आत्मघाती हमलावर जुलूस में लोगों के बीच पहुंचा और अचानक से खुद को उड़ा लिया। ब्लास्ट इतना तेज था कि, आत्मघाती हमलावर के आसपास दूर-दूर तक मौजूद लोग चपेट में आ गए। कई लोगों के तो चीथड़े भी उड़ गए। वहीं ब्लास्ट के बाद लोगों में भगदड़ मच गई। भगदड़ में भी कई लोग घायल हुए। लोगों में डर के मारे हाहाकार मचा हुआ था। ब्लास्ट में कुछ सुरक्षा कर्मी भी मारे गए हैं।

इधर, ब्लास्ट के बाद हेल्थ और रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजा गया है। जो गंभीर रूप से घायल लोग हैं उन्हें इलाज के लिए क्वेटा ले जाया जा रहा है। सभी अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। पाकिस्तान के अंतरिम गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने ब्लास्ट में जान गंवाने वालों पर दुख जताया है और धमाके की निंदा की है।

बुगती ने कहा कि आतंकवादियों की कोई धर्म या आस्था नहीं होती और बचाव अभियान के दौरान सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी अब तक नहीं ली है। लेकिन इस घटना से पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। पाकिस्तान में अगले साल जनवरी में राष्ट्रीय चुनाव होना है।