पाकिस्तान ने 'अनुचित कंटेंट' को लेकर विकिपीडिया को किया ब्लॉक, पहले दी थी चेतावनी
Wikipedia ban Pakistan
इस्लामाबाद। Wikipedia ban Pakistan: पाकिस्तान में अब कोई भी व्यक्ति विकिपीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। दरअसल पाक ने विकीपीडिया को आपत्तिजनक या ईशनिंदा कंटेंट(Offensive or blasphemous content) न हटाने पर विकिपीडिया को ब्लॉक कर दिया है। द न्यूज अखबार ने बताया कि पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी(Pakistan Telecom Authority) (पीटीए) द्वारा विकिपीडिया की सेवाओं को 48 घंटों की समय सीमा समाप्त होने के बाद विकिपीडिया को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
पहले भी पाक ने विकिपीडियो को ब्लॉक की दी थी चेतावनी / Earlier also Pakistan had warned to block Wikipedia
पाकिस्तान ने विकिपीडिया को पहले चेतावनी दी थी। जिसमें कहा गया था कि अगर वो अपनी वेबसाइट से ईशनिंदा वाले कंटेंट को नहीं हटाता है तो उस पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। जब विकिपीडिया के अधिकारियों ने पीटीए के प्रवक्ता से शुक्रवार देर रात संपर्क किया गया और विकिपीडिया को ब्लॉक करने के बारे में पूछताछ की गई तो पीटीए अधिकारी ने पुष्टि की कि "हां" इसे ब्लॉक कर दिया गया है।
विकिमीडिया फाउंडेशन करता है विकिपीडिया को होस्ट / The Wikimedia Foundation hosts Wikipedia
मुल्क की हाई कोर्ट के निर्देश पर पीटीए ने 48 घंटों के लिए वेबसाइट को बाधित और धीमा कर दिया था। वेबसाइट पर ईशनिंदा कंटेंट होने के चलते ब्लॉक किया गया है। विकिपीडिया एक मुफ्त ऑनलाइन विश्वकोश है, जिसे दुनिया भर के स्वयंसेवकों द्वारा बनाया गया है। विकिपीडिया को विकिमीडिया फाउंडेशन द्वारा होस्ट किया जाता है। पीटीए के प्रवक्ता ने कहा कि विकिपीडिया को नोटिस जारी कर अनुचित कंटेंट को ब्लॉक करने/हटाने के लिए संपर्क किया गया था।
48 घंटे की समय सीमा के बाद विकिपीडिया को किया ब्लॉक / Wikipedia blocked after 48 hours deadline
पीटीए ने कहा कि विकिपीडिया से अनुचित कंटेंट हटाने के लिए संपर्क किया गया था। पीटीए ने एक बयान में कहा कि विकिपीडिया ने न तो ईशनिंदा कंटेंट को हटाया और न ही अधिकारियों से इसपर बात की थी। पाकिस्तान ने 1 फरवरी को अनुचित कंटेंट के साथ 48 घंटे की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया गया था।
पाकिस्तान में है ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा / Blasphemy is a sensitive issue in Pakistan
पीटीए के प्रवक्ता ने कहा कि अगर रिपोर्ट की गई गैरकानूनी सामग्री को ब्लॉक/हटा दिया जाता है तो विकिपीडिया की सेवाओं की बहाली पर पुनर्विचार किया जाएगा। सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक और यूट्यूब को अतीत में ईशनिंदा वाली सामग्री को लेकर ब्लॉक किया गया है। मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है।
यह पढ़ें:
जो बाइडेन के आग्रह पर अमेरिका जा सकते हैं PM मोदी, अमेरिकी संसद को कर सकते हैं संबोधित
WHO ने कोरोना वायरस को लेकर चेताया, कहा- अभी भी कोविड-19 बना हुआ है वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल
पाकिस्तान में भयंकर ब्लास्ट; मस्जिद में लोगों के चीथड़े उड़े, 30 की मौत, घायलों की संख्या बहुत ज्यादा