पाकिस्तानी सेना में इस्तीफों की झड़ी; भारत के संभावित हमले का खौफ, PAK आर्मी चीफ मुनीर ने परिवार को UK भिजवाया, गज़ब दहशत

Pakistan Army Soldiers Officers Resigning To Fear Of India Attack
Pakistan Army Resigns News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है। आतंकियों का आका बना बैठा पाकिस्तान अब भारत के सीधे निशाने पर है। जिसकी हलचल पाकिस्तान में साफ तौर से देखी जा रही है। आलम यह है कि, भारत के संभावित हमले को भांपते हुए पाकिस्तानी सेना खौफ में आ गई है। पाक आर्मी में ऐसी गज़ब दहशत है कि, पाकिस्तानी सैनिकों ने इस्तीफे देने शुरू कर दिए हैं। सिर्फ सैनिक ही नहीं पाक आर्मी अफ़सरों के भी इस्तीफे हो रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी आर्मी के एक सीक्रेट लेटर के लीक होने से यह खुलासा हुआ है। ये लेटर पाकिस्तानी सेना के चीफ असीम मुनीर को एक अधिकारी ने लिखा। जिसमें भारत के संभावित हमले को लेकर पाकिस्तानी सेना के सैनिकों के डर और उनके मनोबल के गिरने का जिक्र किया गया है और बताया गया है कि, इस वजह से भारी इस्तीफों की गुजारिशें सामने आ रहीं हैं। अब तक पाकिस्तानी सेना के बड़ी संख्या में सैनिकों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं। वहीं सेना मुख्यालय में अफसरों के इस्तीफे भी पहुंचे हुए हैं।
बड़ी बात है। असीम मुनीर के नेतृत्व में पाकिस्तान सेना का मनोबल सबसे निचले स्तर पर है, इसलिए सामूहिक इस्तीफे हो रहे हैं। भारत और भारतीय सेना के पलटवार से पाकिस्तान आर्मी इस कदर खौफ में है कि खुद पाक आर्मी चीफ मुनीर ने अपनी सुरक्षा बढ़ा ली है, साथ ही अपने परिवार को प्राइवेट जेट से यूके भेज दिया है. इसके अलावा पाक सेना के कई बड़े कमांडरों ने भी अपने परिवार को विदेश भेज दिया है। वहीं कई बड़े नेताओं के परिवार भी देश के बाहर निकल गए हैं।
क्या होगा भारत का अगला कदम?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोग पीएम मोदी से पाकिस्तान और उसकी जमीन पर पल रहे आतंकियों के खिलाफ निर्णायक एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में पूरे देश की नजर अब भारत के बड़े एक्शन पर आकर टिक गई है। इस बीच कश्मीर से लेकर दिल्ली तक तेज हलचल भी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि, एक्शन की रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है। दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इस दौरान सीमा पर भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
ज्यादा से ज्यादा सेना के जवानों को सीमा के पास तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के अन्य सभी क्षेत्रों में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सर्च ऑपरेशन पर हैं। इस बीच कश्मीर में घुसे बैठे आतंकियों के साथ जवानों की लगातार मुठभेड़ भी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ समंदर में भारतीय नौसेना और आसमान भारतीय वायुसेना ने अपना शक्ति परीक्षण शुरू कर दिया है।
पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार है। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।
लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। फिलहाल, पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रहे है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।