Pakistan Air Force Base Attack| पाकिस्तान में एयरफोर्स के अड्डे पर बड़ा हमला, आतंकियों ने 3 विमानों को उड़ाया, सेना इलाका खाली करा रही
BREAKING

पाकिस्तान में एयरफोर्स के अड्डे पर बड़ा हमला; आतंकियों ने 3 विमानों को उड़ाया, सेना इलाका खाली करा रही, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

Pakistan Air Force Base Attack Miyanwali Latest Update

Pakistan Air Force Base Attack Miyanwali Latest Update

Pakistan Air Force Base Attack: पाकिस्तान में एयरफोर्स के अड्डे पर आतंकियों ने हमला किया है। इस दौरान आतंकियों ने वहां खड़े विमानों को और ईंधन भरने वाले टैंकरों को भारी नुकसान पहुंचाया। आतंकी आधुनिक हथियारों से लैस थे। फिलहाल, आतंकियों के हमले में पाकिस्तानी एयरफोर्स के सैनिकों हताहत या घायल होने के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि, पाकिस्तानी एयरफोर्स का दावा है कि हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। जबकि अन्य आतंकी भागकर इधर-उधर सक्रिय हो गए हैं। जिनकी खोजबीन की जा रही है। पाकिस्तानी एयरफोर्स का कहना है कि, आतंकियों को रोकने के लिए पाकिस्तानी एयरफोर्स के सैनिकों ने तत्काल जवाबी और प्रभावी कार्रवाई की गई थी। इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और इलाके को खाली कराने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

शनिवार सुबह अचानक एयरफोर्स के अड्डे की तरफ बढ़े आतंकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य पाकिस्तान के मियांवाली क्षेत्र में स्थित पाकिस्तानी एयरफोर्स के प्रशिक्षण अड्डे पर आतंकियों ने हमला किया। वे शनिवार सुबह अचानक एयरफोर्स के प्रशिक्षण अड्डे में घुसने की तरफ बढ़े और हमला कर दिया। जिसमें तीन ग्राउंडेड विमान और एक ईंधन टैंकर क्षतिग्रस्त हो गए। पाकिस्तानी सेना के अनुसार, सैनिकों की त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के कारण आतंकियों के हमले को विफल कर दिया गया, जिससे कर्मियों और संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि, करीब छह आतंकी प्रशिक्षण अड्डे में घुसने की कोशिश की और हमला किया। लेकिन प्रशिक्षण अड्डे पर आतंकियों के घुसने से पहले ही तीन आतंकियों को मार गिराया गया। जबकि अन्य भागकर आसपास सक्रिय हो गए। जिन्हें घेर लिया गया। बता दें कि, मियांवाली पाकिस्तान का प्रमुख एयरबेस है, जहां एफ-16 के पायलटों को भी ट्रेनिंग दी जाती है।

इस आतंकी संगठन ने ली ज़िम्मेदारी

पाकिस्तानी एयरफोर्स के अड्डे पर हमले के पीछे इस्लामी आतंकवादी समूह तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) का नाम सामने आ रहा है। बताया जाता है कि, तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है। बताते हैं कि, टीजेपी इस साल ही सामने आया और इस समूह के बारे में बहुत कम जानकारी है, जिसने देश में कई हाई-प्रोफाइल हमलों को अंजाम दिया है, जिसमें जुलाई में बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में एक पाकिस्तानी सैन्य अड्डे पर 12 सैनिकों की हत्या भी शामिल है।